डेली संवाद, चंडीगढ़। Today Is Bank Holiday: अगर आप आज बैंक या सरकारी दफ्तर से जुड़े किसी काम के लिए घर से निकलने वाले हैं तो यह खबर आपके लिए है। आज 5 सितंबर 2025 को देश के कई हिस्सों में स्कूल, बैंक और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे।
स्कूल और सरकारी कार्यालय बंद
यह छुट्टी दो प्रमुख त्योहारों ईद-ए-मिलाद (Milad Un Nabi) और थिरुवोणम के कारण दी गई है। इन त्योहारों के कारण गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, नई दिल्ली, झारखंड और आंध्र प्रदेश सहित कई अन्य राज्यों में स्कूल और सरकारी कार्यालय बंद हैं।
यह भी पढ़ें: अमेरिका जाने की तैयारी करने वाले भारतीयों को बड़ा झटका, VISA को लेकर नया आदेश जारी
बता दे कि ऑनलाइन बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और एटीएम सेवाएं पहले की तरह ही काम करती रहेंगी इसलिए पैसों से जुड़े इमरजेंसी काम प्रभावित नहीं होंगे। अगर आपका कोई जरूरी काम है तो घर से निकलने से पहले एक बार अपने शहर में छुट्टी की स्थिति की पुष्टि जरूर कर लें।






