Punjab Flood: पिछले 24 घंटों में कोई नई आबादी प्रभावित नहीं हुई, कोई मौत नहीं हुई: हरदीप सिंह मुंडियां

Daily Samvad
5 Min Read
No new population affected, no deaths in last 24 hours: Hardeep Singh Mundian

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Flood: पंजाब के राजस्व, पुनर्वास और आपदा प्रबंधन मंत्री श्री हरदीप सिंह मुंडियां (Hardeep Singh Mundian) ने आज बताया कि पंजाब और ऊपरी पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश कम होने के कारण प्रदेश को बाढ़ से कुछ राहत मिली है। उन्होंने कहा कि जिलों से मिली रिपोर्टों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान प्रभावित आबादी में कोई वृद्धि नहीं हुई, हालांकि कुछ क्षेत्रों में खेती योग्य भूमि प्रभावित हुई है। उन्होंने यह भी बताया कि इस दौरान किसी जान-माल की हानि की खबर नहीं है।

Punjab govt is busy in evacuating people from flood affected areas
Punjab govt is busy in evacuating people from flood affected areas

21,929 व्यक्तियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया

इस संबंध में और जानकारी साझा करते हुए राजस्व मंत्री ने बताया कि पंजाब भर में बाढ़ प्रभावित इलाकों से 21,929 व्यक्तियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। अब तक गुरदासपुर के (5581) व्यक्ति, फिरोजपुर (3840), फाजिल्का (3953), अमृतसर (2734), पठानकोट (1139), होशियारपुर (1615), कपूरथला (1428), जालंधर (511), बरनाला (539), मानसा (178), मोगा (145), रूपनगर (245) और तरन तारन के (21) व्यक्तियों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है।

यह भी पढ़ें: अमेरिका जाने की तैयारी करने वाले भारतीयों को बड़ा झटका, VISA को लेकर नया आदेश जारी

उन्होंने बताया कि प्रदेशभर में 196 राहत कैंप स्थापित किए गए हैं, जिनमें 7108 प्रभावित लोगों को ठहराया गया है, जिनमें सबसे अधिक फाजिल्का के सबसे व्यक्ति (2548), होशियारपुर (1041), फिरोजपुर (776), पठानकोट (693), जालंधर (511), बरनाला (539), अमृतसर (371), रूपनगर (245), मोगा (145), मानसा (89), संगरूर (80), कपूरथला (57) और गुरदासपुर के (13) व्यक्ति शामिल हैं।

504.16 हेक्टेयर खेती योग्य भूमि प्रभावित

राजस्व मंत्री ने बताया कि पिछले 24 घंटों में और 504.16 हेक्टेयर खेती योग्य भूमि प्रभावित हुई है। उन्होंने बताया कि फाजिल्का जिले में 286.5 हेक्टेयर क्षेत्र के बढ़ने से कुल 18,072 हेक्टेयर क्षेत्र प्रभावित हुआ है। इसी प्रकार कपूरथला जिले में 10.09 हेक्टेयर क्षेत्र के बढ़ने से कुल 17,817 हेक्टेयर क्षेत्र प्रभावित हुआ है। लुधियाना में 20 हेक्टेयर क्षेत्र के बढ़ने से कुल 52 हेक्टेयर क्षेत्र प्रभावित हुआ है, जबकि पटियाला में 208 हेक्टेयर क्षेत्र के बढ़ने से कुल 808 हेक्टेयर क्षेत्र प्रभावित हुआ है।

अब तक कुल 18 जिलों में 1.72 लाख हेक्टेयर खेती योग्य भूमि को नुकसान पहुंचा है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हालांकि पिछले 24 घंटों में 46 और गांव और 117 लोग प्रभावित हुए हैं, लेकिन इस दौरान किसी मानव जीवन की हानि नहीं हुई है। उल्लेखनीय है कि 1 अगस्त से 4 सितंबर, 2025 तक प्रदेश के 14 जिलों में 43 मौतें हो चुकी हैं।

कैबिनेट मंत्री बलजीत कौर ने फाज़िल्का पहुंचकर राहत सामग्री वितरित किया
कैबिनेट मंत्री बलजीत कौर ने फाज़िल्का पहुंचकर राहत सामग्री वितरित किया

3,84,322 लोग प्रभावित हुए

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि 24 घंटों में पटियाला के 20 और गांव, लुधियाना के 12, जालंधर के 10, फाजिल्का के 2 और होशियारपुर व कपूरथला का 1-1 गांव प्रभावित हुआ है। उन्होंने कहा कि अब तक 22 जिलों के 1948 गांव प्रभावित हुए हैं और 117 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं, जिससे कुल संख्या 3,84,322 हो गई है।

उन्होंने बताया कि एन.डी.आर.एफ. की कुल 24 टीमें राहत और बचाव कार्यों में लगी हुई हैं, जिनमें अमृतसर, जालंधर, लुधियाना और रूपनगर में 2-2, फाजिल्का और गुरदासपुर में 4-4, फिरोजपुर और पटियाला में 3-3, होशियारपुर और पठानकोट में 1-1 टीम तैनात है।

Teams of Punjab Police, NDRF, SDRF and Indian Army are working together in the flood affected areas
Teams of Punjab Police, NDRF, SDRF and Indian Army are working together in the flood affected areas

राहत कार्य लगातार जारी

इसी तरह कपूरथला में NDRF की 2 टीमें सक्रिय हैं। उन्होंने आगे बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सेना, नौसेना और वायुसेना की 24 टीमों को भी तैनात किया गया है, जबकि भारतीय वायुसेना और सेना के लगभग 35 हेलीकॉप्टर हवाई सहायता प्रदान कर रहे हैं। BSF ने भी फिरोजपुर में राहत कार्य लगातार जारी रखे हुए हैं। इसके अतिरिक्त 144 नावें और एक सरकारी हेलीकॉप्टर राहत कार्यों में लगे हुए हैं।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *