Punjab Flood: एलपीयू के चांसलर और सांसद अशोक मित्तल ने बाढ़ पीड़ितों के लिए किया बड़ा ऐलान, देखें VIDEO

Daily Samvad
2 Min Read
Dr. Ashok Kumar Mittal, MP Rajya Sabha, Chancellor Of LPU
Punjab Government
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, जालंधर/चंडीगढ़। Punjab Flood: पंजाब में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सदस्य और लवली प्रोफेशनल युनिवर्सिटी (Lovely Professional University) के चांसलर डा. अशोक मित्तल (Dr. Ashok Mittal) ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने बाढ़ में जान गंवाने वाले 43 मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें शहीद का दर्जा दिया। इसके बाद उन्होंने मृतकों के परिवार के सदस्यों को एलपीयू (LPU) में स्थायी नौकरी देने की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें: अमेरिका जाने की तैयारी करने वाले भारतीयों को बड़ा झटका, VISA को लेकर नया आदेश जारी

एलपीयू (LPU) के चांसलर और सांसद अशोक मित्तल (Dr. Ashok Mittal) ने पंजाब मुख्यमंत्री राहत कोष में 20 लाख रुपये का योगदान भी दिया और कहा, “संकट की इस घड़ी में पूरा पंजाब एकजुट है।” उन्होंने आगे कहा, “हम किसी को भी अकेला नहीं छोड़ेंगे। बाढ़ के बाद पंजाब में घर, स्वास्थ्य और उम्मीद को पुनः स्थापित करने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है।”

मित्तल के जज्बे को सलाम

उधर, आम आदमी पार्टी (AAP) के मुख्य संरक्षक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि AAP सांसद अशोक मित्तल जी का यह कदम दिल को छू लेने वाला है। उनके जज़्बे को पूरा पंजाब सलाम करता है। संकट की इस घड़ी में किसी पीड़ित परिवार को रोज़गार देना, उनके टूटे हुए हौसलों को फिर से मज़बूत करने जैसा है।

Arvind Kejriwal AAP
Arvind Kejriwal AAP

जज़्बा आज भी हर दिल में ज़िंदा

पंजाब की मिट्टी ने हमेशा सिखाया है कि संकट चाहे कितना भी बड़ा क्यों न हो, हिम्मत, भाईचारे और एक दूसरे का हाथ थाम कर उसका सामना किया जा सकता है। यही जज़्बा आज भी हर दिल में ज़िंदा है। मुझे पूरा विश्वास है कि इस सामूहिक ताक़त और इंसानियत के बल पर पंजाब न सिर्फ़ इस त्रासदी से उभरेगा बल्कि पहले से और मज़बूत होकर ऊपर उठेगा।

[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














Share This Article
Follow:
Daily Samvad एक विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट है, जहां हम देश-दुनिया, राजनीतिक विश्लेषण, प्रदेश, शिक्षा, बिज़नेस, मनोरंजन, खेल, स्वास्थ्य सहित हर क्षेत्र की ख़बरें सरल भाषा में आप तक पहुंचाते हैं। हमारा उद्देश्य है—जनता की आवाज़ बनकर निष्पक्ष पत्रकारिता को आगे बढ़ाना। डेली संवाद ऑनलाइन के महाबीर जायसवाल फाउंडर चीफ एडिटर हैं। वे राजनीति, अपराध, देश-दुनिया की खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत राजनीति की खबरों से की, जबकि उनके पास, अमर उजाला, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग से लेकर एडिटर तक 25 साल से अधिक पत्रकारिता का अनुभव है। वे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री गजेंद्र शेखावत के Media Consultant भी रहे हैं। उन्होंने इलाहाबाद की यूनिवर्सिटी से मास कॉम्यूनिकेशन, बीए और एमए की डिग्री हासिल की है। संपर्क नंबर: +91-98881-90945 ईमेल: mmmmediahouse@gmail.com
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *