डेली संवाद, जालंधर/चंडीगढ़। Punjab Flood: पंजाब में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सदस्य और लवली प्रोफेशनल युनिवर्सिटी (Lovely Professional University) के चांसलर डा. अशोक मित्तल (Dr. Ashok Mittal) ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने बाढ़ में जान गंवाने वाले 43 मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें शहीद का दर्जा दिया। इसके बाद उन्होंने मृतकों के परिवार के सदस्यों को एलपीयू (LPU) में स्थायी नौकरी देने की घोषणा की है।
यह भी पढ़ें: अमेरिका जाने की तैयारी करने वाले भारतीयों को बड़ा झटका, VISA को लेकर नया आदेश जारी
एलपीयू (LPU) के चांसलर और सांसद अशोक मित्तल (Dr. Ashok Mittal) ने पंजाब मुख्यमंत्री राहत कोष में 20 लाख रुपये का योगदान भी दिया और कहा, “संकट की इस घड़ी में पूरा पंजाब एकजुट है।” उन्होंने आगे कहा, “हम किसी को भी अकेला नहीं छोड़ेंगे। बाढ़ के बाद पंजाब में घर, स्वास्थ्य और उम्मीद को पुनः स्थापित करने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है।”
मित्तल के जज्बे को सलाम
उधर, आम आदमी पार्टी (AAP) के मुख्य संरक्षक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि AAP सांसद अशोक मित्तल जी का यह कदम दिल को छू लेने वाला है। उनके जज़्बे को पूरा पंजाब सलाम करता है। संकट की इस घड़ी में किसी पीड़ित परिवार को रोज़गार देना, उनके टूटे हुए हौसलों को फिर से मज़बूत करने जैसा है।

जज़्बा आज भी हर दिल में ज़िंदा
पंजाब की मिट्टी ने हमेशा सिखाया है कि संकट चाहे कितना भी बड़ा क्यों न हो, हिम्मत, भाईचारे और एक दूसरे का हाथ थाम कर उसका सामना किया जा सकता है। यही जज़्बा आज भी हर दिल में ज़िंदा है। मुझे पूरा विश्वास है कि इस सामूहिक ताक़त और इंसानियत के बल पर पंजाब न सिर्फ़ इस त्रासदी से उभरेगा बल्कि पहले से और मज़बूत होकर ऊपर उठेगा।






