डेली संवाद, लुधियाना। Punjab Flood Update: भाखड़ा बांध पर खतरा बरकरार है। बांध का जलस्तर खतरे के निशान से बस एक फुट दूर है। बांध से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे कई जगहों पर तेज़ बहाव के कारण तटबंधों को खतरा पैदा हो गया है।
14 गांवों में बाढ़ का खतरा
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के जिला लुधियाना (Ludhiana) के सराली गांव के पास सतलुज नदी का बांध बेहद कमजोर हो गया है। बांध पर तेज बहाव का दबाव है, जिससे 14 गांवों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है।

यह भी पढ़ें: अमेरिका जाने की तैयारी करने वाले भारतीयों को बड़ा झटका, VISA को लेकर नया आदेश जारी
वहीं इसके साथ ही माछीवाड़ा एरिया में भी सतलुज का पानी बांध तक पहुंच गया है। भाखड़ा बांध का जलस्तर अब खतरे के निशान से मात्र एक फीट नीचे रह गया है। लगातार पानी की आमद बढ़ने से चारों फ्लड गेट्स 10-10 फुट तक खोले गए हैं।







