डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab School Closed: पंजाब (Punjab) में बाढ़ का कहर जारी है और पूरा राज्य बाढ़ की चपेट में आ गया है, जिसके चलते पंजाब के स्कूल और कॉलेजों में छुट्टियां 7 सितंबर तक बढ़ा दी गई थी।
फिर बढ़ाई जा सकती छुट्टियां
सरकारी आदेशों के मुताबिक, स्कूल सोमवार 8 सितंबर से खुलने हैं। लेकिन पंजाब (Punjab) के मौजूदा हालात इशारा कर रहे हैं कि छुट्टियां फिर बढ़ाई जा सकती हैं, क्योंकि बाढ़ प्रभावित इलाकों में अभी भी पानी भरा हुआ है।
यह भी पढ़ें: अमेरिका जाने की तैयारी करने वाले भारतीयों को बड़ा झटका, VISA को लेकर नया आदेश जारी
बाढ़ से कई स्कूल भी प्रभावित हुए हैं। इस बीच, चर्चा है कि सरकार बाढ़ प्रभावित इलाकों में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा सकती है। हालांकि कुछ इलाकों में, खासकर शहरी इलाकों में स्कूल खोले जा सकते हैं, लेकिन इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
बांध टूटने का मंडरा रहा खतरा
आपको बता दें कि पंजाब में अब घग्गर और सतलुज बांध टूटने का खतरा मंडरा रहा है। बेशक, कल भाखड़ा बांध से पानी कम करने से सतलुज नदी के करीब आधा दर्जन बांधों के टूटने का खतरा टल गया है, लेकिन इन बांधों पर सतर्कता बरती जा रही है।






