डेली संवाद, लुधियाना। Punjab Flood: पंजाब में बारिश और बाढ़ से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। पंजाब के कई इलाकों में बाढ़ का कहर जारी है। मौसम विभाग ने पूरे राज्य में बारिश का फ्लैश अलर्ट जारी किया है। लुधियाना (Ludhiana) में सुबह से तेज बारिश जारी है।
पंजाब (Punjab) के लुधियाना (Ludhiana) के ससराली गांव में धुस्सी बांध की मिट्टी खिसकने से सतलुज दरिया का पानी खेतों में भर रहा है। इसके बाद सेना बुलाई गई। अब तक बांध को बचाने का काम सेना व प्रशासन मिलकर कर रहे हैं।

8 धुस्सी बांध टूटे
अमृतसर के रमदास में रावी नदी के कारण टूटे 8 धुस्सी बांधों को भरने के प्रयास शुरू हो चुके हैं, जबकि 5 बांधों तक पहुंचने का प्रयास जारी है, लेकिन अभी इसमें सफलता नहीं मिली है।
यह भी पढ़ें: अमेरिका जाने की तैयारी करने वाले भारतीयों को बड़ा झटका, VISA को लेकर नया आदेश जारी
पठानकोट से तरनतारन तक रावी के जलस्तर में कमी आई है। शुक्रवार रात 9 बजे भाखड़ा बांध का जलस्तर 1678.40 फीट दर्ज किया गया, जो अब खतरे के निशान से लगभग डेढ़ फीट नीचे है।

भाखड़ा से 70 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा
भाखड़ा में पानी कम आने के कारण यह कमी देखने को मिली है। मौजूदा स्थिति को देखते हुए भाखड़ा से लगभग 70 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, जिसमें से लगभग 50 हजार क्यूसेक पानी ही सतलुज में छोड़ा जा रहा है। भाखड़ा से छोड़े गए पानी का असर रूपनगर से लेकर लुधियाना व उससे आगे हरिके हेडवर्क्स तक देखने को मिल रहा है।






