डेली संवाद, हरियाणा। Haryana News: केंद्र सरकार के व्यापक एवं तर्कसंगत GST सुधार स्वास्थ्य क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाने जा रहे हैं।
सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी
स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव (Arti Singh Rao) ने कहा कि इन सुधारों से दवाओं, चिकित्सा उपकरणों, बीमा योजनाओं और पोषण उत्पादों की लागत कम होगी, जिससे आमजन को सस्ती व सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी।
यह भी पढ़ें: अमेरिका जाने की तैयारी करने वाले भारतीयों को बड़ा झटका, VISA को लेकर नया आदेश जारी
आवश्यक दवाओं पर जीएसटी 12% से घटाकर 5% या शून्य करने से लंबे इलाज का खर्च कम होगा। वहीं ऑक्सीजन, सर्जिकल ग्लव्स, थर्मोमीटर, डायग्नोस्टिक किट आदि पर कर दर घटने से अस्पतालों व डायग्नोस्टिक केंद्रों की सेवा लागत भी कम होगी।
[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














