डेली संवाद, चंडीगढ़। Transfer Posting Punjab News Update: पंजाब सरकार ने आज फिर से 26 अफसरों, क्लर्कों, इंजीनियरों और अन्य मुलाजिमों का तबादला कर दिया। दो दिनों से लगातार पंजाब में तबादले हो रहे हैं। इसमें नगर निगम और पुलिस विभाग में तबादले किए गए हैं।
यह भी पढ़ें: अमेरिका जाने की तैयारी करने वाले भारतीयों को बड़ा झटका, VISA को लेकर नया आदेश जारी
पंजाब (Punjab) सरकार ने स्थानीय निकाय विभाग के 26 अफसरों और इंजीनियरों का तबादला कर दिया। इसमें नगर कौंसिल और नगर पंचायत के ज्यादातर इंजीनियर शामिल हैं। इसके साथ ही कई इंजीनियरों को अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है।
पढ़ें ट्रांसफर लिस्ट



[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]















