Punjab News: कुख्यात गैंगस्टर का साथी पिस्तौलों सहित काबू

Daily Samvad
3 Min Read
Gangster Goldy Brar's associate arrested

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) के निर्देशों के तहत पंजाब को सुरक्षित राज्य बनाने के लिए चल रहे अभियान के दौरान संगठित अपराध के खिलाफ बड़ी सफलता दर्ज करते हुए पंजाब पुलिस (Punjab Police) की गैंगस्टर विरोधी टास्क फोर्स (AGTF) ने विदेश आधारित गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के एक साथी को पांच .32 बोर पिस्तौलों सहित 10 जिंदा कारतूसों सहित गिरफ्तार किया है।

Gangster Goldy Brar's associate arrested with five pistols
Gangster Goldy Brar’s associate arrested with 5 pistols

गोल्डी बराड़ गैंग को अवैध हथियारों की सप्लाई करता

यह जानकारी पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव (DGP Gaurav Yadav) ने रविवार को यहां दी। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान बलजिंदर सिंह उर्फ़ रैंच निवासी माही नंगल, जिला बठिंडा के रूप में हुई है। आरोपी की आपराधिक पृष्टभूमि है और उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज है।

यह भी पढ़ें: अमेरिका जाने की तैयारी करने वाले भारतीयों को बड़ा झटका, VISA को लेकर नया आदेश जारी

डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि गिरफ्तार व्यक्ति सरहदी राज्य में शांति और सद्भावना भंग करने के लिए गोल्डी बराड़ गैंग को अवैध हथियारों की सप्लाई करता था। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि ये हथियार गोल्डी बराड़ (Goldy Brar) के निर्देशों पर उसके मुख्य सहयोगी मलकियत सिंह उर्फ़ किट्टा भानी (जो इस समय कपूरथला जेल में बंद है) के ज़रिये खरीदे गए थे।

DGP Gaurav Yadav Punjab
DGP Gaurav Yadav Punjab

नेटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए और जांच जारी

डीजीपी ने कहा कि इस मामले में अगले-पिछले संबंध स्थापित करने और पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए और जांच जारी है। ऑपरेशन के विवरण साझा करते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) एजीटीएफ पंजाब प्रमोद बान ने बताया कि डीएसपी एजीटीएफ बठिंडा रेंज जसपाल सिंह के नेतृत्व वाली पुलिस टीमों को गोल्डी बराड़ गैंग द्वारा राज्य में सनसनीखेज अपराध की साज़िश रचने की पुख़्ता जानकारी मिली थी।

उन्होंने कहा कि तेजी से कार्रवाई करते हुए एजीटीएफ पंजाब की टीमों ने संदिग्ध बलजिंदर रैंच को मलोट, श्री मुक्तसर साहिब में मलोट-मुक्तसर सड़क, न्यू बाईपास स्थित फ्लाईओवर ब्रिज के नीचे से सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में थाना सदर मलोट में आर्म्स एक्ट की धारा 25 और 25(7)(8) के तहत FIR नंबर 84, दिनांक 07.09.2025 दर्ज की गई है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *