डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने आज जालंधर वेस्ट के वार्ड नंबर 53 और 54 में उन घरों का निरीक्षण किया गया, जिन्हें पिछले दिनों हुई तेज बारिश के कारण नुकसान पहुँचा है।
यह भी पढ़ें: अमेरिका जाने की तैयारी करने वाले भारतीयों को बड़ा झटका, VISA को लेकर नया आदेश जारी
इस दौरान मोहिंदर भगत (Mohinder Bhagat) ने स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया गया कि पंजाब सरकार की ओर से प्रभावित परिवारों को आर्थिक सहायता अवश्य उपलब्ध करवाई जाएगी।

6,500 रुपये घर की मरम्मत के लिए
श्री भगत ने बताया कि जिन घरों को आंशिक नुकसान पहुँचा है, उन्हें 6,500 रुपये घर की मरम्मत के लिए दिए जाएंगे।
वहीं जिन परिवारों के घर पूरी तरह टूट चुके हैं, उन्हें 1 लाख 20 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी।
इस मौके पर कई नामवर शख्सियतें भी मौजूद रहीं, जिनमें सीनियर एडवोकेट संदीप वर्मा, सीनियर वर्कर कमल लोच, काला प्रधान, प्रिंस चौहान, सन्नी हंस, सोनू, विनोद बिन्टा, सुंदरी, आशा मेहरा सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल थे।






