India vs Oman: भारत का ऐतिहासिक कारनामा, 31 साल बाद ओमान को दी मात

Daily Samvad
3 Min Read
India vs Oman LIVE score

डेली संवाद, नई दिल्ली। India vs Oman Live Score News Update: इंडिया (India) और ओमान (Oman) के बीच खेले गए फुटबाल मैच (Football Match) में भारत का जलवा बरकरार रहा। भारत ने ओमान को मात दे दी है। फुटबाल के खेल में भारत ने ओमान को 3-2 से हरा दिया है। इससे भारतीय प्रशंसकों में खुशी की लहर है।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम

भारतीय फुटबॉल टीम (Indian Football Team) ने तजिकिस्‍तान (Tajikistan) में हिसोर सेंट्रल स्‍टेडियम (Hisor Central Stadium) पर खेले गए मुकाबले में ओमान (Oman) को पेनाल्‍टी शूटआउट (Penalty Shootout) में 3-2 से मात दी। इसी के साथ भारत ने काफा नेशंस कप 2025 (CAFA Nations Cup 2025) में तीसरा स्‍थान हासिल किया।

निर्धारित समय तक स्‍कोर 1-1 से बराबर

भारत और ओमान के बीच निर्धारित समय तक स्‍कोर 1-1 से बराबर रहा। ओमान की तरफ से 55वें मिनट में अल याहमदी ने गोल दागा। फिर उदांता सिंह ने 80वें मिनट में गोल दागकर भारत को 1-1 की बराबरी दिलाई। 90 मिनट के बाद 15 मिनट अतिरिक्‍त समय मुकाबला खेला गया, जिसमें दोनों टीमें गोल नहीं कर सकी।

रोमांचक जीत हासिल किया भारत ने

एक बार और 15 मिनट के लिए मुकाबला आगे बढ़ाया गया और इस बार भी दोनों टीमें गोल करने में नाकाम रही। लिहाजा, मैच का परिणाम पेनाल्‍टी शूटआउट में गया। भारत की तरफ से चांगटे, भेके और जितीन ने पेनाल्‍टी शूटआउट में गोल दागे। गुरप्रीत ने अल याहमदी के पेनाल्‍टी स्‍ट्रोक को रोककर भारत की जीत पर मुहर लगाई।

Football game
Football game

दोनों टीमों में जोरदार संघर्ष

मुकाबले के दोनों गोल दूसरे हाफ में हुए। दोनों टीमों के बीच पहले हाफ में कड़ी टक्‍कर देखने को मिली। भारत ने गेंद पर ज्‍यादा कब्‍जा जरूर रखा, लेकिन गोल करने के कई मौके गंवाए। दूसरे हाफ में दोनों टीमों ने एक-एक गोल किया। फिर एक्‍स्‍ट्रा टाइम में दोनों टीमों के बीच जोरदार टक्‍कर हुई, लेकिन कोई भी गोल करने में कामयाब नहीं हुआ।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *