Jalandhar News: जालंधर में पुलिस कमिश्नर की सख्ती, शहर के लोगों के लिए जारी हुए ये नया आदेश

Muskan Dogra
3 Min Read
Dhanpreet Kaur IPS

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर की पुलिस कमिश्नर (Commissioner of Police) धनप्रीत कौर (Dhanpreet Kaur IPS) ने सख्त आदेश जारी किया है। उन्होंने आदेश जारी किया है कि पुलिस कमिश्नरेट की सीमा के अंतर्गत आने वाले वाहन पार्किंग स्थलों जैसे रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, धार्मिक स्थल, अस्पताल, भीड़भाड़ वाले बाजारों और अन्य पार्किंग स्थलों के मालिक/प्रबंधक बिना CCTV कैमरे लगाए वाहन पार्किंग संचालित नहीं करेंगे।

वाहन चालक का स्पष्ट दिखाई दे चेहरा

जारी आदेशों में कहा गया है कि यह सुनिश्चित किया जाए कि सी.सी.टी.वी. कैमरे इस तरह लगाए जाएं कि पार्किंग में आने-जाने वाले वाहन की नंबर प्लेट और वाहन चालक का चेहरा स्पष्ट दिखाई दे। इसके अलावा, लगाए गए सी.सी.टी.वी. कैमरों की 45 दिनों तक की रिकॉर्डिंग की सीडी तैयार कर हर 15 दिन बाद जालंधर (Jalandhar) पुलिस कमिश्नर के सुरक्षा शाखा कार्यालय में जमा करवाई जाए।

इसी तरह, पार्किंग में वाहन खड़ा करने वाले वाहन मालिकों का रिकॉर्ड रखा जाए। यदि वाहन एक दिन के लिए खड़ा किया जाता है, तो रजिस्टर में वाहन मालिक का नाम, मोबाइल नंबर, आईडी, वाहन का प्रकार, रजिस्ट्रेशन नंबर, चेसी नंबर, इंजन नंबर, वाहन पार्क करने की तारीख और वाहन वापस लेने की तारीख दर्ज की जाए, साथ ही वाहन मालिक से रजिस्टर पर हस्ताक्षर करवाए जाएं।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम

यदि वाहन एक दिन से अधिक समय के लिए खड़ा किया जाता है, तो उक्त विवरण रजिस्टर में दर्ज करने के साथ-साथ वाहन मालिक से वाहन की रजिस्ट्रेशन और ड्राइविंग लाइसेंस की फोटोकॉपी लेकर रिकॉर्ड के तौर पर रखी जाए।

थानों से करवाया जाए पुलिस वेरिफिकेशन

इसके अतिरिक्त, पार्किंग स्थलों पर काम करने वाले व्यक्तियों की पुलिस वेरिफिकेशन संबंधित थानों से करवाया जाए।पुलिस कमिश्नर द्वारा जारी अन्य आदेश के अनुसार, कोई भी दुकानदार/दर्जी, सैनिक/अर्धसैनिक बल/पुलिस की बनी-बनाई वर्दी या कपड़ा बिना खरीदार की सटीक पहचान के नहीं बेचेगा। वर्दी खरीदने वाले व्यक्ति का फोटो पहचान पत्र, जो सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया हो, की स्व-प्रमाणित फोटोकॉपी रखी जाएगी। खरीदार का रैंक, नाम, पता, फोन नंबर और तैनाती का स्थान रजिस्टर में दर्ज किया जाएगा।

7.11.2025 तक लागू रहेगें आदेश

यह रजिस्टर हर दो महीने में संबंधित मुख्य थाना अधिकारी से सत्यापित करवाया जाएगा और आवश्यकता पड़ने पर यह रिकॉर्ड पुलिस को उपलब्ध करवाया जाएगा। इसी तरह, एक अन्य आदेश के तहत कमिश्नरेट पुलिस की सीमा में बुलट मोटरसाइकिल के साइलेंसर में तकनीकी बदलाव कर पटाखे आदि चलाने वाले वाहन चालकों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। साथ ही, यह आदेश भी जारी किया गया है कि कोई भी दुकानदार ऑटो कंपनी द्वारा निर्धारित मानकों के विपरीत साइलेंसर नहीं बेचेगा और न ही किसी मैकेनिक द्वारा साइलेंसर में तकनीकी बदलाव किया जाएगा।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *