Landslide: उत्तराखंड में लैंड स्लाइड, हरिद्वार-ऋषिकेश रेल रूट पर भारी मलबा, ट्रेने बाधित

Daily Samvad
2 Min Read
Uttarakhand Cloudburst News

डेली संवाद, हरिद्वार। Landslide on Haridwar-Rishikesh rail route: उत्तराखंड में हरिद्वार-ऋषिकेश रेल रूट पर सोमवार सुबह काली मंदिर के पास लैंडस्लाइड हुई। पहाड़ी से बड़े-बड़े पत्थर ट्रैक पर बने लोहे के स्ट्रक्चर पर गिरे। इसके कारण स्ट्रक्चर क्षतिग्रस्त हो गया।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम

उत्तराखंड (Uttarakhand) के हरिद्वार-ऋषिकेश रेल रूट पर मलबा ट्रैक पर आ गिरा। अब रूट बाधित है। कई ट्रेनों को रोक गया है। ट्रैक से मलबा हटाया जा रहा है।

Cloudburst in Chamoli Uttarakhand News Update
Cloudburst in Chamoli Uttarakhand News Update

पिंडर नदी का जलस्तर बढ़ गया

लगातार हो रही बारिश से कर्णप्रयाग में अलकनंदा ओर पिंडर नदी का जलस्तर बढ़ गया है। संगम जाने वाले नमामिं गंगे के शवदाहगृह और प्रतीक्षालय, शौचालय पूरी तरह जलमग्न हो गए है जबकि मिनी सीवेज प्लांट की बुनियाद भी पूरी तरह जलमग्न हो गई है।

Uttarakhand Landslide
Uttarakhand Landslide

भूस्खलन की जद में लोग

नदी तट से लगे आवासीय भवनों में रहने वालो को पुलिस-प्रशासन द्वारा लगातार बढ़े जलस्तर के चलते सचेत किया जा रहा है साथ ही भूस्खलन की जद में बसासत परिवारों को भी पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षित रहने के लिए आगाह किया जा रहा है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *