MS Dhoni Acting Debut: बॉलीवुड की दुनिया में क्रिकेटर धोनी ने रखा कदम, ‘कैप्टन कूल’ के नए टीज़र ने इंटरनेट पर मचा दी धूम; देखें

Daily Samvad
3 Min Read
MS Dhoni All Set For Big-Screen Debut

डेली संवाद, मुंबई। MS Dhoni Acting Debut: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) जल्द ही एक्टर आर. माधवन (R Madhavan) के साथ ‘द चेज’ में दिखेंगे। दरअसल, रविवार को सोशल मीडिया (Social Media) सामने आए एक वीडियो टीजर ने “कैप्टन कूल” एमएस धोनी के करोड़ों चाहने वालों को चौंका दिया। जिस “थाला” के हेलीकॉप्टर शॉट पर लोग झूम उठते थे, उन्हें वीडियो में गोलियां बरसाते देखकर चौंक गए।

MS Dhoni Acting Debut
MS Dhoni in ‘The Chase’

ताबड़तोड़ फायरिंग करते नजर आ रहे

यह वीडियो 7 सितंबर को अभिनेता आर. माधवन ने सोशल मीडिया पर शेयर किया। इसमें धोनी और माधवन ब्लैक आउटफिट और सन ग्लासेस पहने हैं और हाथों में गन लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग करते नजर आ रहे हैं। हालांकि, टीजर में यह क्लियर नहीं किया गया है कि यह फिल्म है या वेब सीरीज, या ब्रांड का विज्ञापन। इसे वासन बाला ने डायरेक्ट किया है। वासन आलिया भट्ट की मूवी जिगरा के भी डायरेक्टर थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by R. Madhavan (@actormaddy)

माधवन ने लिखा…

माधवन ने लिखा –”वन मिशन। टू फाइटर्स। तैयार हो जाइए, धमाकेदार चेज शुरू होने वाली है। ‘द चेज’ टीजर अब आउट है। डायरेक्टेड बाय वासन बाला। कमिंग सून।” हाल ही में माधवन फिल्म ‘आप जैसा कोई’ में नजर आए थे।

वहीं, वह जल्द फिल्म ‘धुरंधर’ में दिखेंगे, जो 5 दिसंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना और संजय दत्त भी नजर आएंगे। इसे ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ के डायरेक्टर आदित्य धर ने डायरेक्ट किया है। फिल्म को आदित्य धर, ज्योति देशपांडे और लोकेश धर ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।

धोनी की लाइफ पर फिल्म ‘MS धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ बनी

धोनी के जीवन पर फिल्म ‘एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ बन चुकी है। यह साल 2016 में रिलीज हुई थी। फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने धोनी का किरदार निभाया था।

यह भी पढ़ें: अमेरिका जाने की तैयारी करने वाले भारतीयों को बड़ा झटका, VISA को लेकर नया आदेश जारी

इसके अलावा दिशा पाटनी, कियारा आडवाणी, अनुपम खेर और भूमिका चावला जैसे कलाकार भी इसमें अहम भूमिकाओं में दिखे थे। करीब 104 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 216 करोड़ रुपए कमाए थे।

Cricketer MS Dhoni
Cricketer MS Dhoni

2020 में इंटरनेशल क्रिकेट से संन्यास लिया

धोनी फिलहाल इंटरनेशल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और IPL में CSK की ओर से खेलते हैं। धोनी ने 2004 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। 2007 में कप्तान बनकर उन्होंने भारत को टी-20 वर्ल्ड कप जिताया। 2011 में उन्होंने भारत को वनडे वर्ल्ड कप भी जिताया। उन्होंने 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *