डेली संवाद, नेपाल। Social Media Ban Protest: कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर रोक (Ban Social Media Platforms) लगाए जाने के बाद देश भर के कई शहरों में गुस्साएं युवाओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।
नेपाल की संसद में घुसे प्रदर्शनकारी
दरअसल नेपाल (Nepal) सरकार की ओर से कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर रोक लगाए जाने के बाद सोमवार को राजधानी काठमांडू घाटी सहित देश भर के कई शहरों में गुस्साए जेन-जी विरोध प्रदर्शन करते हुए नेपाल की संसद में घुस गए।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए ने आंसू गैस के गोले दागे और पानी की बौछार की। कई राउंड की फायरिंग भी की। काठमांडू पोस्ट के मुताबिक एक आंदोलनकारी की गोली लगने से मौत हो गई है। इसके अलावा कई लोग घायल भी हुए हैं।
#WATCH | Nepal: Thousands of people protest in Kathmandu against the ban on Facebook, Instagram, WhatsApp and other social media sites, leading to clashes between police and protesters. pic.twitter.com/klrP1HRJQd
— ANI (@ANI) September 8, 2025
12 हजार से ज्यादा प्रदर्शनकारी
नेपाल पुलिस के मुताबिक, 12 हजार से ज्यादा प्रदर्शनकारी मौजूद हैं। इन्होंने संसद के गेट नंबर 1 और 2 पर कब्जा कर लिया है। संसद भवन, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, पीएम आवास के पास के इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया है और आर्मी को तैनात कर दिया गया है।

26 सोशल मीडिया ऐप्स पर बैन
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री केपी ओली की सरकार ने चार सितंबर को फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, वॉट्सऐप, रेडिट और X जैसे 26 सोशल मीडिया ऐप्स पर बैन लगा दिया था। जिसके चलते देश में युवाओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।







