डेली संवाद, नई दिल्ली। Sankarshan Thakur Passed Away: देश के बड़े पत्रकार और टेलीग्राफ के संपादक बिहार से आने वाले संकर्षण ठाकुर जी का आज निधन हो गया। वह कुछ दिनों से बीमार थे। उन्हें बिहार के बारे में अद्भुत ज्ञान था।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
देश ने एक शानदार पत्रकार संकर्षण ठाकुर (Sankarshan Thakur) अब हमारे बीच नहीं रहे। उनके निधन पर वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार लिखते हैं – बहुत अफ़सोस हुआ। मैं संकर्षण ठाकुर की लिखावट का क़ायल रहा उनकी लिखावट सड़कों पर घूम घूम कर निखरती थी और मेज़ पर बैठ कर लिखी गई किसी शानदार रचना की तरह गमकती थी।

शोक जताया
रवीश कुमार आगे लिखते हैं कि इस दुनिया में उन्हें बहुत कम उम्र मिली लेकिन जब भी लिखा इसे ख़ूबसूरत बनाने की चाह में लिखा। मेरी श्रद्धांजलि। उनके निधन पर डेली संवाद के चीफ एडिटर महाबीर जायसवाल ने शोक व्यक्त किया है।
वरिष्ठ पत्रकार महाबीर जायसवाल ने कहा कि देश के जाने माने पत्रकार और संपादक संकर्षण ठाकुर अब हमारे बीच नहीं रहे। यकीन नहीं हो रहा। वह अभी द टेलीग्राफ के संपादक थे, और भारत में रीढ़ वाले संपादकों की पहली क़तार में शामिल थे।






