डेली संवाद, नेपाल। Social Media Ban Protest: नेपाल (Nepal) में कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर रोक (Ban Social Media Platforms) लगाए जाने के बाद देश भर के कई शहरों में गुस्साएं युवाओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है जिसके चलते 16 लोगों की मौत हो गई।
200 से ज्यादा लोग घायल
वहीं 200 से ज्यादा लोग इसके घायल हो गए है। इसी बीच खबर सामने आ रही है कि सरकार ने बड़े स्तर पर प्रदर्शन को देखते हुए सोशल मीडिया फिर शुरू कर दिया है। बता दे कि इस प्रदर्शन की अगुआई Gen- Z यानी 18 से 30 साल के युवा कर रहे है।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
बताया जा रहा है कि राजधानी काठमांडू (Kathmandu) घाटी सहित देश भर के कई शहरों में गुस्साए युवा विरोध प्रदर्शन करते हुए नेपाल की संसद में घुस गए जिसके चलते सेना ने कई राउंड फायरिंग की। इस फायरिंग में अब तक 16 लोगों की मौत हो गई है।


प्रदर्शनकारियों ने संसद के गेट नंबर 1 और 2 पर कब्जा कर लिया था। इसके बाद संसद भवन, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, पीएम आवास के पास के इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया। काठमांडू प्रशासन ने तोड़फोड़ करने वालों को देखते ही गोली मारने के आदेश दे दिए हैं।

बता दे कि नेपाल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को 7 दिन के भीतर रजिस्ट्रेशन कराने का आदेश दिया था। सरकार का तर्क था कि रजिस्ट्रेशन के बिना ये प्लेटफॉर्म्स देश में फेक ID, हेट स्पीच, साइबर क्राइम और गलत सूचनाएं फैलाने के लिए इस्तेमाल हो रहे थे।
VIDEO | Kathmandu: Tensions erupt in Nepal’s capital after a government-imposed social media ban, sparking massive public outrage. Protesters clashed with security forces, wielding posters and banners demanding freedom of expression. Heavy police deployment reported across key… pic.twitter.com/r3qyHs1j3t
— Press Trust of India (@PTI_News) September 8, 2025
तय समय सीमा के भीतर रजिस्ट्रेशन नहीं कराने पर सरकार ने 4 सितंबर को 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बैन लगा दिया था। इसमें व्हाट्सअप, फेसबुक, यूट्यूब जैसे बड़े प्लेटफॉर्म थे। टिकटॉक, वाइबर जैसे प्लेटफॉर्म पर बैन नहीं लगा, क्योंकि उन्होंने समय पर रजिस्ट्रेशन करा लिया था।






