डेली संवाद, नेपाल। Nepal Protest Update: नेपाल (Nepal) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि नेपाल में बढ़ते प्रदर्शन को देखते हुए प्रधानमंत्री ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
प्रधानमंत्री ने दिया इस्तीफा
मिली जानकारी के मुताबिक नेपाल (Nepal) के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली (KP Sharma Oli) ने इस्तीफा दे दिया है बता दे कि दूसरे दिन मंगलवार को भी उनके इस्तीफे की मांग को लेकर राजधानी काठमांडू (Kathmandu) समेत नेपाल के कई शहरों में प्रदर्शन हुए हैं।

यह भी पढ़ें: अमेरिका जाने की तैयारी करने वाले भारतीयों को बड़ा झटका, VISA को लेकर नया आदेश जारी
बताया जा रहा है कि प्रदर्शन कर रहे लोग संसद भवन में घुस गए हैं और आगजनी की है। इसके साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड, शेर बहादुर देउबा, कल गृहमंत्री के पद से इस्तीफा देने वाले रमेश लेखक और संचार मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग के घर आगजनी भी की है।

सोशल मीडिया पर बैन लगाने के विरोध में प्रदर्शन
बता दे कि इससे पहले गृह मंत्री रमेश लेखक, कृषि मंत्री रामनाथ अधिकारी, स्वास्थ्य मंत्री प्रदीप पौडेल और जल आपूर्ति मंत्री प्रदीप यादव ने इस्तीफा दे दिया था। देश में भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया पर बैन लगाने के विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है।







