डेली संवाद, चंडीगढ़। Gold-Silver Price: श्राद्ध यानी पितृ पक्ष 2025 शुरू हो गया है। इस दौरान लोग कोई भी शुभ कार्य नहीं करते और ना ही कुछ नया खरीदा जाता है। इसी को देखते हुए सोने-चांदी की कीमतों में बड़ा बदलाव आया है।
सोना रिकॉर्ड स्तर पार करने को तैयार है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, बुधवार को बाजार बंद होने तक 24 कैरेट सोने की कीमत 110,440 रुपये प्रति 10 ग्राम, जबकि चांदी की कीमत 124,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुँच गई थी।
यह भी पढ़ें: अमेरिका जाने की तैयारी करने वाले भारतीयों को बड़ा झटका, VISA को लेकर नया आदेश जारी
वहीं पंजाब (Punjab) में 24 कैरेट सोने का भाव 1,10,500 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं, एक दिन पहले यानी 09-09-2025 की बात करें तो पंजाब में 24 कैरेट सोने का भाव 1,08,520 रुपये प्रति 10 ग्राम था। यानी आज सोने का भाव पिछले दिन के मुकाबले 24 कैरेट सोने के भाव में 1980 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी हुई है।






