डेली संवाद, बीकानेर। Congress Leader House Firing: देश में इस समय लॉरेंस गैंग ने आंतक मचा रखा है। आए दिन लोगों से फिरौती और गोलीबारी के मामले सामने आते रहते है। ऐसी ही अब खबर सामने आ रही है। खबर है कि लॉरेंस गैंग ने कांग्रेस नेता के घर पर हमला किया है।
कांग्रेस नेता के घर फायरिंग
मिली जानकारी के मुताबिक राजस्थान (Rajasthan) के बीकानेर (Bikaner) में कांग्रेस नेता धनपत चायल और व्यापारी सुखदेव चायल के घर पर फायरिंग हुई है और इस फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग के गैंगस्टर हैरी बॉक्सर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर ली है।
यह भी पढ़ें: अमेरिका जाने की तैयारी करने वाले भारतीयों को बड़ा झटका, VISA को लेकर नया आदेश जारी
बताया जा रहा है कि बदमाशों ने 7 राउंड फायरिंग की। जिसके कारण घर में लगे कांच टूट गए और दरवाजे, दीवार, खिड़कियों पर गोलियों के निशान भी मिले हैं। यहां हम आपको बता दे कि धनपत चायल और सुखदेव चायल दोनों सगे भाई हैं।
बाइक पर सवार 2 युवकों ने की फायरिंग
गैंगस्टर ने इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि लाइन पर नहीं आया तो अब सीधे सीने पर गोली मारेंगे। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिया है जिसमे हेलमेट पहने 2 युवक बाइक पर सवार दिखाई दे रहे हैं।
वहीं फुटेज में फायरिंग की आवाज भी साफ सुनाई दे रही है। पुलिस ने फुटेज को कब्जे में लेकर मामले की जांच करने शुरू कर दी है। पीड़ितों ने बताया कि कुछ दिन पहले उन्हें एक फोन आया था। जिसमें कॉलर ने खुद को रोहित गोदारा बताते हुए 5 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी थी।
कॉलर ने धमकी देते हुए कहा कि उनकी और उनके भाई की हर गतिविधि की जानकारी रखी जा रही है और अगर पैसे नहीं दिए तो जान से मार देंगे। बता दे कि धनपत चायल बीकानेर में यूथ कांग्रेस के पूर्व शहर जिलाध्यक्ष पद पर रहे हैं।










