डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब (Punjab) में DSP को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आ रहा है। खबर है कि पंजाब के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट (Encounter Specialist) को गैंगस्टर ने जान से धमकी दी है।
धमकी का ऑडियो वायरल
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब पुलिस (Punjab Police) के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट DSP बिक्रमजीत सिंह बराड़ा को गैंगस्टर मन घनशामपुरिया ने जान से मारने की धमकी दी है। धमकी का ऑडियो भी सामने आया है।

यह भी पढ़ें: अमेरिका जाने की तैयारी करने वाले भारतीयों को बड़ा झटका, VISA को लेकर नया आदेश जारी
धमकी मिलने के बाद डीएसपी बराड़ा की सुरक्षा पहले से और बढ़ा दी गई है। ऑडियो में गैंगस्टर कह रहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो वह बॉर्डर पार कर पंजाब (Punjab) आएगा और डीएसपी बराड़ा को जान से मार देगा। उसने जोर देकर कहा कि वह पंजाब में ही मुकाबला करेगा और डीएसपी बराड़ा को चुनौती देगा।
पहले भी मिल चुकी धमकियां
वहीं गैंगस्टर मन घनशामपुरिया ने आरोप लगाया कि बराड़ा ने उसके भाईयों को एनकाउंटर में मारा और उसके परिवार को परेशान किया। यहां हम आपको बता दे कि ये कोई पहली बार नहीं है जब DSP बराड़ को धमकी मिली हो इससे पहले भी उनको कई बार गैंगस्टरों से धमकियां मिल चुकी हैं।
बता दे कि DSP बिक्रमजीत सिंह बराड़ ने मशहूर गैंगस्टर विक्की गौंडर समेत कई गैंगस्टरों का एनकाउंटर किया है। इस समय डीएसपी बराड़ा मोहाली के डेराबस्सी में तैनात हैं और उनके पास पंजाब एजीटीएफ का अतिरिक्त प्रभार भी है।






