डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब (Punjab) के सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) इस समय मोहाली के अस्पताल में भर्ती है यहां उनका इलाज चल रहा है। इसी बीच खबर सामने आ रही है कि राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया उनसे मिलने पहुंचे है।
राज्यपाल कटारिया पहुंचे अस्पताल
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया (Gulab Chand Kataria) सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) से अस्पताल में उनसे मिलने पहुंचे। इस दौरान उनके साथ पंजाब के डीजीपी गौरव यादव और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: अमेरिका जाने की तैयारी करने वाले भारतीयों को बड़ा झटका, VISA को लेकर नया आदेश जारी
राज्यपाल ने कहा कि पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने कल पंजाब (Punjab) का दौरा किया था और 1600 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया था। उन्होंने कहा कि पंजाब को 100% मुआवजा मिलेगा इसके साथ ही उन्होंने यह सुनिश्चित किया है कि कोई कमी न हो।
पीएम ने सीएम मान का पूछा हाल
इसके साथ ही राज्यपाल ने बताया कि पीएम ने सीएम मान (CM Maan) की सेहत को लेकर भी चिंता व्यक्त की। उन्होंने दो-तीन बार सीएम मान का हाल पूछा और कहा कि हेलिकॉप्टर से उतरते ही मुझे उनकी सेहत के बारे में जानकारी देना।






