Jalandhar News: नितिन कोहली ने जालंधर में किया एशिया कप विजेता भारतीय हाकी टीम का स्वागत, खिलाड़ियों की जमकर सराहना की

Daily Samvad
3 Min Read
नितिन कोहली ने जालंधर में किया एशिया कप विजेता भारतीय हाकी टीम का स्वागत, खिलाड़ियों की जमकर सराहना की

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का खिताब जीतकर देश का मान बढ़ाने वाली भारतीय हॉकी टीम का जालंधर में भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर विजेता टीम के खिलाड़ी हरमनप्रीत सिंह, मनप्रीत सिंह, दिलप्रीत सिंह और मंदीप सिंह ने हॉकी पंजाब के अध्यक्ष एवं हॉकी इंडिया के उपाध्यक्ष नितिन कोहली से मुलाकात की। इस मौके पर उपेंद्रजीत सिंह घुम्मण, पूर्व डीआईजी (आईपीएस) भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: अमेरिका जाने की तैयारी करने वाले भारतीयों को बड़ा झटका, VISA को लेकर नया आदेश जारी

नितिन कोहली (Nitin Kohli) ने खिलाड़ियों की पीठ थपथपाते हुए कहा कि इस टीम ने एक बार फिर हॉकी जगत में भारत का नाम ऊंचा किया है और हर भारतीय को इन खिलाड़ियों पर गर्व है। उन्होंने कहा कि पूरी टीम ने अपनी प्रतिभा और मेहनत से साबित कर दिया है कि भारतीय हॉकी विश्व स्तर पर मजबूती से खड़ी है। खिलाड़ियों द्वारा अपनी जीत और खिताब को बाढ़ प्रभावितों को समर्पित करना भी अत्यंत सराहनीय कदम है।

Nitin Kohli AAP Jalandhar Punjab
Nitin Kohli AAP Jalandhar Punjab

देश का नाम रोशन कर रहे हैं

उन्होंने आगे कहा, “हॉकी भारत की आत्मा से जुड़ा खेल है और इसे निरंतर आगे बढ़ाना हमारी जिम्मेदारी है। हमें गर्व है कि पंजाब (Punjab) और विशेषकर जालंधर (Jalandhar) की मिट्टी से निकलकर कई खिलाड़ी आज देश का नाम रोशन कर रहे हैं। आने वाले समय में हॉकी को और मज़बूत बनाने के लिए हम खिलाड़ियों को हर संभव सहयोग देंगे।”

उभरते खिलाड़ियों को लगातार अवसर

टीम इंडिया के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने नितिन कोहली का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनसे मुलाकात हमेशा प्रेरणादायक रहती है। उन्होंने कहा कि नितिन कोहली के हॉकी पंजाब का अध्यक्ष बनने के बाद से नए और उभरते खिलाड़ियों को लगातार अवसर मिल रहे हैं। वे खिलाड़ियों से कभी अध्यक्ष की तरह नहीं, बल्कि एक साथी खिलाड़ी और खेलप्रेमी की तरह मिलते हैं। भारतीय हॉकी टीम की इस ऐतिहासिक विजय ने न केवल खिलाड़ियों को, बल्कि पूरे देश को गौरवान्वित किया है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *