डेली संवाद, काठमांडू/नई दिल्ली। Nepal Protests Gen Z: Nepal Jailbreak News Update: नेपाल में चारों तरफ हिंसा फैली हुई है। Gen-Z के विरोध प्रदर्शनों के बीच भारतीय सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। नेपाल (Nepal) में हिंसक प्रदर्शनों का फायदा उठाते हुए हजारों की संख्या में कैदी जेल तोड़कर फरार हो गए हैं। ये कैदी सुरक्षाबलों से छिपकर भारत (India) में घुसने कि फिराक में हैं।
जानकारी के मुताबिक नेपाल (Nepal) में बुधवार दोपहर राजबिराज जेल (Rajbiraj Jail Nepal) में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कैदियों ने ब्लॉक B में आग लगा दी, जिसके कारण कई कैदी भाग निकले। जेल अधीक्षक गंगा योगी ने बताया कि आग को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षाकर्मियों को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। बावजूद इसके कुछ कैदी जेल से भागने में सफल रहे।

फरार कैदियों का पता लगाने के लिए तैनाती
नेपाली मीडिया (Nepali Media) की रिपोर्ट के मुताबिक, आग बुझाने के लिए एक दमकल गाड़ी भेजी गई, जबकि नेपाली सेना, सशस्त्र पुलिस बल और नेपाल पुलिस के जवानों को सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने और फरार कैदियों का पता लगाने के लिए तैनात किया गया।
यह भी पढ़ें: अमेरिका जाने की तैयारी करने वाले भारतीयों को बड़ा झटका, VISA को लेकर नया आदेश जारी
इस बीच नेपाल (Nepal) के परसा की बीरगंज जेल (Birganj Jail Nepal) में सुरक्षाबलों ने एक घंटे तक चले हंगामे को शांत कराया जिसके बाद तनाव कम हो गया। कैदियों ने दक्षिणी दीवार को नुकसान पहुंचाकर भागने की कोशिश की थी, लेकिन अधिकारियों ने हवाई फायरिंग और आंसू गैस का इस्तेमाल करके स्थिति को नियंत्रण में कर लिया, जिससे चार कैदी मामूली रूप से घायल हो गए।

घंटों की मशक्कत के बाद स्थिति पर काबू
जेल प्रमुख खेमराज भुसाल ने बताया कि सुरक्षा बलों की घंटों की मशक्कत के बाद स्थिति पर काबू पा लिया गया। दीवार की मरम्मत का काम अभी चल रहा है। कैदी इस मौके का फायदा उठाकर भागना चाहते थे।
जेल प्रमुख भूसाल ने कहा कि नेपाल पुलिस, सशस्त्र पुलिस बल और नेपाली सेना ने अशांति फैलाने के लिए दस राउंड से ज्यादा हवाई फायरिंग और आंसू गैस के गोले दागे। उन्होंने आगे बताया कि इस घटना में चार कैदी मामूली रूप से घायल हो गए। उन्होंने आगे बताया कि टूटी हुई दक्षिणी दीवार की मरम्मत का काम अभी चल रहा है।

फरार कैदी भारत में घुसने की फिराक में
अधिकारियों ने बताया कि इस घटना के बाद, सशस्त्र सीमा बल ने जेल से भागे और भारत में घुसने की कोशिश कर रहे पांच कैदियों को तुरंत पकड़ लिया। ये कैदी उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में भारत-नेपाल सीमा पर भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश करते हुए पकड़े गए।
अधिकारियों के अनुसार, सीमा चौकी पर जांच के दौरान एसएसबी कर्मियों ने इन कैदियों को पकड़ा और तुरंत हिरासत में ले लिया। इसके बाद, इन कैदियों को आगे की जांच और कानूनी कार्रवाई के लिए स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया। काठमांडू में चल रहे भ्रष्टाचार विरोधी प्रदर्शनों के दौरान अफरा-तफरी के बीच नेपाल की दिल्लीबाजार जेल से बड़ी संख्या में कैदी भाग निकले।

भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट
गृह मंत्रालय के अधीन केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में से एक, एसएसबी, जिसे नेपाल के साथ भारत की 1,751 किलोमीटर लंबी खुली सीमा और भूटान से लगी 699 किलोमीटर लंबी सीमा की सुरक्षा का दायित्व सौंपा गया है, नेपाल में ‘Gen-Z’ के नेतृत्व में हुए विरोध प्रदर्शनों के बाद फैली अशांति के बाद से सतर्क है।
अधिकारियों ने कहा कि एसएसबी जवानों की सतर्कता के कारण ही इन कैदियों को हिरासत में लिया गया। हालांकि, आगे की स्थिति को बिगड़ने से रोकने के लिए जेल के अंदर और आसपास नेपाली सेना तैनात कर दी गई है, क्योंकि कानून प्रवर्तन एजेंसियां राजधानी में नियंत्रण बनाए रखने के लिए संघर्ष कर रही हैं।






