डेली संवाद, फ्रांस। France Protest: बीते दिनों से भारत के पड़ोसी देश नेपाल (Nepal) में जमकर प्रदर्शन चल रहा है जिसने वहां की सरकार को हिलाकर रख दिया है और पीएम समेत कई नेताओं को इस्तीफा देने पर मजूबर होना पड़ा।
सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन
इसी बीच अब खबर सामने आ रही है कि नेपाल (Nepal) के बाद अब फ्रांस (France) में भी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन शुरू हो गया है। वहां के लोग भी सड़कों पर उतर आए है और सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: अमेरिका जाने की तैयारी करने वाले भारतीयों को बड़ा झटका, VISA को लेकर नया आदेश जारी
मिली जानकारी के मुताबिक बजट में कटौती के खिलाफ और राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के इस्तीफे की मांग को लेकर 1 लाख से ज्यादा लोग सड़क पर आ गए है। पेरिस (Paris) में हर तरफ आगजनी देखने को मिल रही है।

बताया जा रहा है कि पुलिस ने 200 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया है। पेरिस (Paris) में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ भी देखने को मिली। प्रदर्शनकारियों ने पेरिस की सड़कें बंद कर दीं और कई जगहों पर आगजनी शुरू हो गई।

जानकारी अनुसार सरकार ने 80 हजार पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया है। वहीं अब तक 200 से ज्यादा उपद्रवी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। बता दे कि सड़कों पर प्रदर्शन से पहले सोशल मीडिया पर ‘ब्लॉक एव्रीथिंग’ मूवमेंट चलाया गया था।

दरअसल फ्रांस के प्रधानमंत्री बायरू ने बजट में 44 अरब यूरो (लगभग 4 लाख करोड़ रुपये) बचाने की योजना पेश की थी, जिसके लिए उनकी काफी आलोचना हुई और उन्हें अपनी सत्ता से हाथ धोना पड़ गया।

इसके बाद फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने रक्षा मंत्री लेकोर्नू को नया प्रधानमंत्री नियुक्त कर दिया। वहीं, अब इमैनुएल मैक्रों के फैसलों के खिलाफ पेरिस (Paris) में विद्रोह शुरू हो गया है।









