डेली संवाद, कनाडा। Canada News: अमेरिका (America) की डोनाल्ड ट्रंप सरक़ार आए दिन भारतीयों को झटके पर झटका दे रही है। आए दिन ट्रंप सरकार ऐसे कानून लेकर आ रही है जिससे भारतीय लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। उसमें खासकर पंजाब के लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। क्योंकि अमेरिका में पंजाब के सबसे ज्यादा लोग रहते हैं।
80% भारतीय छात्रों का VISA रद्द
इसी बीच अब खबर सामने आ रही है कि अमेरिका (America) के साथ-साथ अब कनाडा (Canada) ने भी भारतीयों को बड़ा झटका दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक कनाडा ने 2025 में 80 प्रतिशित भारतीय छात्रों के वीजा (Visa) रद्द कर दिए है जिससे विदेशी छात्रों को बड़ा झटका लगा है।

यह भी पढ़ें: अमेरिका जाने की तैयारी करने वाले भारतीयों को बड़ा झटका, VISA को लेकर नया आदेश जारी
कनाडा (Canada) के इस फैसले से पंजाब (Punjab) के छात्रों को सबसे बड़ा झटका लगा है। बता दे कि पंजाब से हर साल लाखों की संख्या में बच्चे पढ़ाई के लिए कनाडा (Canada) की तरफ अपना रुख करते है। कनाडा के इस कदम का असर वहां के कॉलेजों में होने वाले नामांकन पर भी पड़ा है।

भारतीय छात्रों का आंकड़ा ज्यादा
इमिग्रेशन, रिफ्यूजीज एंड सिटिजनशिप कनाडा (IRCC) के अनुसार, 2025 में कनाडा ने 80% भारतीय छात्र वीजा आवेदनों को खारिज कर दिया, जो एक दशक में सबसे ज़्यादा है। आंकड़ों के मुताबिक एशिया और अफ्रीका के अन्य देशों के आवेदकों के वीजा आवेदन भी खारिज किए गए हैं लेकिन भारतीय छात्रों का आंकड़ा ज्यादा है।







