डेली संवाद, चंडीगढ़। Gold-Silver Price: सोना और चांदी खरीदने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि आज यानी गुरुवार 11 सितंबर को सोने की कीमत में मामूली बढ़त दर्ज की गई।
देश में इस समय श्राद्ध चल रहे
देश में 22 कैरेट सोने की कीमत 1,00,000 रुपये और 24 कैरेट सोने की कीमत 1,10,00 रुपये प्रति 10 ग्राम से ऊपर कारोबार कर रही है। बता दे कि देश में इस समय श्राद्ध चल रहे है। श्राद्धों में लोग कम सोना खरीदना पसंद करते है।
यह भी पढ़ें: अमेरिका जाने की तैयारी करने वाले भारतीयों को बड़ा झटका, VISA को लेकर नया आदेश जारी
चांदी आज 1,29,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा है। आज यानी गुरुवार को चांदी की कीमत में 100 रुपये की गिरावट आई है। बता दे कि कल चांदी की कीमत 1,30,000 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

सोने के महंगे होने की सबसे बड़ी वजह डॉलर का कमज़ोर होना और ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद है। अमेरिकी डॉलर इंडेक्स पिछले 7 हफ़्तों के निचले स्तर पर है, जिसके चलते निवेशक सुरक्षित विकल्प के तौर पर सोने की ओर रुख कर रहे हैं।






