Punjab Flood: बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बीमारियों की रोकथाम हेतु झोंकी सरकारी मशीनरी

Daily Samvad
5 Min Read
Govt machinery deployed to prevent diseases in flood affected areas

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Flood: पंजाब सरकार की ओर से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य जंगी स्तर पर चल रहे हैं। बीमारियों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य, वेटरनरी व अन्य विभागों की पूरी टीम दिन-रात जुटी हुई है। पंजाब के शिक्षा एवं सूचना एवं लोक संपर्क मंत्री हरजोत सिंह बैंस (Harjot Singh Bains) ने बताया कि डिप्टी कमिश्नर रूपनगर वरजीत वालिया के साथ बैठक करके बाढ़ के दौरान हुए नुकसान व खराबी की समीक्षा की गई और विशेष गिरदावरी का कार्य 50 प्रतिशत पूरा करवा लिया गया।

road connectivity, electricity and water supply restored in flood-affected areas

प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य भी लगातार चल रहे

उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य भी लगातार चल रहे हैं। बैंस ने बताया कि मलेरिया व अन्य बीमारियों के खतरे को देखते हुए फॉगिंग मशीनें इलाके में भेजी जा रही हैं। बड़े गांवों में ये मशीनें लगातार चलाई जाएंगी तथा मेडिकल कैंप भी लगातार जारी रहेंगे। वेटरनरी टीमें लगातार हलके में पशुओं का इलाज व वैक्सीनेशन कर रही हैं। बैंस ने बताया कि सभी गांवों के रास्ते खोल दिए गए हैं ताकि आवागमन प्रभावित न हो। प्रशासन पूरी तरह चौकस है तथा राहत व बचाव कार्यों के लिए टीमें भी तैनात की गई हैं।

यह भी पढ़ें: अमेरिका जाने की तैयारी करने वाले भारतीयों को बड़ा झटका, VISA को लेकर नया आदेश जारी

इसके अलावा पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने विधायक गुरदीप सिंह रंधावा के साथ जिला गुरदासपुर के बाढ़ प्रभावित गांव डेहरीवाल किरन, रणसीके तिल्ला, खुशहालपुर, रत्ता और शाहपुर जाजन का दौरा किया। इस मौके पर डॉ. बलबीर सिंह ने अपनी नेक कमाई से और अपने साथियों के सहयोग से बाढ़ प्रभावित परिवारों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता के चेक वितरित किए।

Dr. Baljit Kaur provided financial assistance in Malot
Dr. Baljit Kaur provided financial assistance in Malot

वित्तीय सहायता प्रदान की

वहीं सामाजिक सुरक्षा मंत्री डॉ. बलजीत कौर (Dr. Baljit Kaur) ने मलोट में बारिश के कारण जिन घरों की छतें गिर गई थीं, उनके घरमालिकों को मौके पर ही खुद पैसे देकर वित्तीय सहायता प्रदान की। उन्होंने कहा कि वे लगातार मलोट शहर के वार्डों और गांवों में ही हैं और लोगों की समस्या जान रहे हैं।

कैबिनेट मंत्री पंजाब लालजीत सिंह भुल्लर विधानसभा हलका पट्टी के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में दरियाई पानी की मार के अंतर्गत आए विभिन्न गांवों के लोगों को जरूरी राहत सामग्री, आवश्यक वस्तुएं व पशुओं के लिए चारा, फीड व चोकर आदि वितरित की। इस दौरान वे गांव भाउवाल में बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए खोले गए अर्ज़ी राहत कैंप में भी पहुंचे। कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक ने हलका भोआ के गांव सिहोड़ा में बाढ़ प्रभावित लोगों को बुनियादी आवश्यकताओं का सामान वितरित किया। प्रत्येक परिवार को दो फोल्डिंग बिस्तर, दो गद्दे, एक गैस सिलेंडर व एक-एक मच्छरदानी वितरित की गई।

Govt machinery deployed to prevent diseases in flood affected areas
Govt machinery deployed to prevent diseases in flood affected areas

जरूरतमंद परिवारों में राहत सामग्री वितरित की

इस दौरान जल संसाधन मंत्री बरिंदर कुमार गोयल (Barinder Kumar Goyal) द्वारा मकरौड साहिब और मुनक में टोहाना पुल पर घग्गर का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि कई दिनों के इंतजार के बाद अब पानी का स्तर कम होना शुरू हो गया है, जोकि सभी के लिए राहत की बात है।

मोहाली जिले के डेराबस्सी हलके के विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने श्री राम तलाई, डेराबस्सी में लगभग 150 प्रभावित व जरूरतमंद परिवारों में राहत सामग्री वितरित की। फाजिल्का के विधायक नरेंद्र पाल सिंह सवना ने गांव महात्म नगर में बाढ़ प्रभावित लोगों का हालचाल जाना और राहत सामग्री वितरित की। वहीं फाजिल्का की डिप्टी कमिश्नर अमरप्रीत कौर संधू ने भी प्रभावित लोगों को 15070 राशन किटें वितरित कीं और पशु पालकों के जानवरों के लिए 6236 पैकेट कैटल फीड वितरित किए।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *