GST Scam: पंजाब-हरियाणा समेत 6 राज्यों में 650 करोड़ रुपए का GST घोटाला, ED की बड़ी कार्रवाई

Daily Samvad
3 Min Read
GST Scam

डेली संवाद, चंडीगढ़/नई दिल्ली। GST Scam ED Raid Fake ITC Case News Update: जीएसटी (GST) चोरी करने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को पंजाब (Punjab), हरियाणा (Haryana), दिल्ली (Delhi) समेत 6 राज्यों में छापेमारी की है। मामला 650 करोड़ रुपये के फर्जी जीएसटी इनपुट टैक्स क्रेडिट (GST Input Tax Credit) दावे से जुड़ा है।

सूत्रों के मुताबिक, संघीय जांच एजेंसी (ED) के गुवाहाटी कार्यालय की ओर से अरुणाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, तमिलनाडु और तेलंगाना में कई स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत की जा रही है।

GST Raid In Jalandhar
GST Raid In Jalandhar

क्या है  मामला

जीएसटी (GST) स्कैम में शामिल कई बड़े प्लेयर ने फर्जी कंपनियां बनाकर करीब 650 करोड़ रुपए का घोटाला कर डाला। पहले इसकी जांच राज्यों की जीएसटी टीम और केंद्रीय जीएसटी टीम कर रही थी, जिसके बाद बड़ा खुलासा हुआ, इसके बाद इस मामले में ईडी ने अपनी जांच शुरू की है।

यह भी पढ़ें: अमेरिका जाने की तैयारी करने वाले भारतीयों को बड़ा झटका, VISA को लेकर नया आदेश जारी

सूत्र बताते हैं कि पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में इसके बड़े मास्टर माइंड हैं। इनका जाल उत्तर से लेकर पूरब और पश्चिम तक फैला है। इसमें पंजाब के बड़ी स्क्रैप और लोहा कारोबारी के साथ साथ हिमाचल के कुछ बड़ी प्रोडक्शन कंपनियां शामिल हैं।

ED Raid News
ED Raid News

इन राज्यों में छापेमारी

  • पंजाब
  • हरियाणा
  • दिल्ली
  • अरुणाचल प्रदेश
  • तमिलनाडु
  • तेलंगाना

ईडी ने जब्त किए लैपटाप, मोबाइल

जानकारी के मुताबिक ईडी की 6 टीमें एकसाथ अलग अलग प्रदेशों में रेड की। इसमें पंजाब और हरियाणा में टीमों ने कई फर्मों के गोदामों, दफ्तरों और घरों में छापेमारी की है। यहां से ईडी की टीम ने लैपटाप, कंप्यूटर, मोबाइल फोन समेत कई तरह के दस्तावेज अपने कब्जे में लिए हैं।

GST News
GST News

पंजाब है GST चोरी का बड़ा अड्डा

पंजाब सरिया और लोहे के उत्पाद में बड़ा मार्केट है। जिससे पंजाब में बड़े पैमाने पर जीएसटी की चोरी हो रही है। यहां एक संगठित गिरोह जीएसटी चोरी का खेल कर रहा है। इसमें सरिया उत्पादन करने वाली कुछ बड़ी कंपनियों से लेकर उनके बड़े डीलर और स्क्रैप कारोबारी शामिल हैं।

पंजाब के लुधियाना, मंडीगोबिंदगढ़ और जालंधर में पिछले एक साल में कई कार्ऱवाई हुई है। स्टेट जीएसटी समेत केंद्रीय जीएसटी की टीमों ने कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है। इसमें कई फर्मों के मालिक और बड़े चार्टड अकाउंटेंट भी शामिल हैं। फिलहाल जीएसटी चोरी नहीं रुक रही है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *