डेली संवाद, चंडीगढ़। Bikram Singh Majithia: आय से अधिक सम्पति के मामले में जेल में बिक्रम सिंह मजीठिया (Bikram Singh Majithia) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि हाई कोर्ट ने पंजाब सरकार से दो सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है।
दो सप्ताह के अंदर मांगा जवाब
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट (Punjab & Haryana High Court) ने पूर्व मंत्री एवं अकाली के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया (Bikram Singh Majithia) द्वारा दायर अग्रिम जमानत याचिका पर पंजाब सरकार से दो सप्ताह के अंदर जवाब मांगा है।

यह भी पढ़ें: अमेरिका जाने की तैयारी करने वाले भारतीयों को बड़ा झटका, VISA को लेकर नया आदेश जारी
पीठ ने राज्य सरकार को 23 सितंबर के लिए नोटिस भी जारी किया है। न्यायमूर्ति त्रिभुवन दहिया ने यह आदेश मजीठिया द्वारा दायर याचिका पर जारी किया, जिसमें 31 जुलाई को अमृतसर के सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन में बीएनएस की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।






