डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar Improvement Trust News Update: जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट में राजनीतिक उठापठक के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की एक इनोवा कार गायब हो गई है। फिलहाल गायब हुई इनोवा (Inova) कार पिछले साल यानी 2024 सरकारी तौर पर कंडम घोषित हुई थी। लेकिन ये इनोवा अब गायब बताई जा रही है। हैरानी की बात तो यह है कि इस गायब इनोवा के नाम पर अभी भी ट्रस्ट से रोजाना डीजल जारी होता है।
यह भी पढ़ें: अमेरिका जाने की तैयारी करने वाले भारतीयों को बड़ा झटका, VISA को लेकर नया आदेश जारी
जानकारी के मुताबिक जालंधर (Jalandhar) इंप्रूवमेंट ट्रस्ट (Improvement Trust) की सरकारी इनोवा कार संख्या PB-08-BH-5700 दफ्तर से गायब है। सूत्र बता रहे हैं कि ये इनोवा करीब एक साल से दफ्तर में से गायब है, लेकिन इसकी जांच पड़ताल और एफआईआर तक नहीं करवाई गई है।

अफसर को अलाट थी इनोवा
इंप्रूवमेंट ट्रस्ट (Jalandhar Improvement Trust) के रिकार्ड के मुताबिक ये इनोवा कार कुछ साल पहले इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के एक अफसर के नाम पर अलाट की गई थी। हालांकि सरकारी रिकार्ड के मुताबिक यह इनोवा साल 2024 में अनफिट हो गई, जिसे कंडम घोषित करार दिया गया था।
गायब इनोवा के नाम पर हजारों का डीजल
यही नहीं, सबसे हैरानी की बात तो यह है कि इंप्रूवमेंट ट्रस्ट (Jalandhar Improvement Trust) से गायब हुई इनोवा कार संख्या PB-08-BH-5700 के नाम पर दफ्तर से डीजल का भुगतान किया जा रहा है। सवाल यह है कि ये कंडम इनोवा कार कौन चला रहा है? क्या इस कंडम इनोवा कार की कोई लागबुक आज भी भरी जा रही है। इस संबंध में कोई भी अधिकारी कुछ भी बताने को तैयार नहीं है।

निगम कमिश्नर ने आते ही खरीदी नई इनोवा
उधर, नगर निगम के नए कमिश्नर संदीप ऋषि ने आते ही अपने लिए नई इनोवा कार खरीद ली है। पूर्व कमिश्नर गौतम जैन वाली इनोवा को चंडीगढ़ भेज दिया गया है। जिससे नगर निगम के अफसरों और मुलाजिमों में चर्चाएं हो रही है। कहा जा रहा है कि सरकार का खजाना खाली है, बाढ़ प्रभावित इलाकों के लिए सरकार डोनेशन मांग रही है, लेकिन अफसर नई गाड़ियां खरीद रहे हैं।






