Punjab News: पंजाब के NCC कैडेट्स ने रचा इतिहास, लगातार दूसरी बार जीती राष्ट्रीय चैंपियनशिप

Daily Samvad
3 Min Read
NCC cadets of Punjab create history, win national championship for the second time in a row

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: ऐतिहासिक उपलब्धि प्राप्त कर राज्य का मान बढ़ाते हुए पंजाब डायरेक्टोरेट NCC के कैडेट्स ने लगातार दूसरे वर्ष (2024 और 2025) गौरवमयी ऑल इंडिया थल सैनिक कैंप (AITSC) सीनियर डिवीजन चैंपियनशिप जीतकर इतिहास रच दिया है।

Harjot Singh Bains
Harjot Singh Bains

नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड कायम किया

इस शानदार उपलब्धि के लिए कैडेट्स को बधाई देते हुए पंजाब के शिक्षा मंत्री श्री हरजोत सिंह बैंस (Harjot Singh Bains) ने कहा कि लगातार दूसरी जीत हमारे NCC कैडेट्स के अडिग इरादे, दृढ़ता और अनुशासन का प्रमाण है। उल्लेखनीय है कि इन कैडेट्स (PHHP&C) ने महाराष्ट्र और कर्नाटक जैसे बड़े संस्थानों समेत 16 से अधिक डायरेक्टराट्स पर जीत दर्ज करके नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड कायम किया है।

यह भी पढ़ें: अमेरिका जाने की तैयारी करने वाले भारतीयों को बड़ा झटका, VISA को लेकर नया आदेश जारी

शिक्षा मंत्री ने ज़ोर देकर कहा कि यह जीत केवल प्रतियोगिताओं तक सीमित नहीं है, बल्कि देश के प्रति गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। उन्होंने बताया कि इन कैडेट्स ने समाज के लिए कठिन समय में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिसमें ऑपरेशन सिंदूर के दौरान बेहतरीन सेवा देने से लेकर पंजाब में हाल ही में आए भीषण बाढ़ के दौरान बचाव और राहत कार्यों में सिविल अधिकारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा होना शामिल है।

“अनुशासन और सेवा सबसे ऊपर”- NCC मोटो

उन्होंने कहा कि मैदान में चैंपियन और समाज के रक्षक के रूप में इन कैडेट्स की भूमिका NCC के मुख्य सिद्धांत और डायरेक्टोरेट के मोटो “अनुशासन और सेवा सबसे ऊपर” को पूरी तरह से प्रदर्शित करती है।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि इन कैडेट्स की सफलता पंजाब डायरेक्टोरेट को राष्ट्रीय स्तर पर मिलिट्री अनुशासन और नेतृत्व का मार्गदर्शक बनाती है। उन्होंने यह भी कहा कि जीतों का सिलसिला यहीं समाप्त नहीं होता, बल्कि यह एक नए युग की शुरुआत है और पंजाब पूरे देश के लिए उत्कृष्टता की मिसाल बनेगा।

बैंस ने कैडेट्स को सुनहरा भविष्य हासिल करने की शुभकामनाएं दीं और इस शानदार उपलब्धि के लिए उनके इंस्ट्रक्टरों और सम्पूर्ण NCC फैमिली के प्रयासों की प्रशंसा की।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *