ZELIO Gracyi: सस्ता भी और अच्छा भी, 140KM रेंज के साथ मार्केट में आया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर; जानिए फीचर्स और कीमत

Daily Samvad
4 Min Read
New electric scooter ZELIO Gracyi launched in India

डेली संवाद, नई दिल्‍ली। ZELIO Gracyi Scooter: देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है। लगभग हर कंपनी इलेक्ट्रि टू व्हीलर प्रोडक्ट्स पेश कर रही है ताकि बढ़ती डिमांड को देखते हुए इसका फायदा उठा सकते हैं। कुछ कंपनियां हाई स्पीड स्कूटर बना रहे हैं तो वहीं कुछ कंपनियां लो-स्पीड स्कूटर (Low Speed Scooter) बना रही हैं। ऐसे ही एक कंपनी है Zelio Mobility है, जो लो-स्पीड स्कूटर पर भी फोकस करती है कंपनी ने हाल ही में एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश किया है।

यह भी पढ़ें: अमेरिका जाने की तैयारी करने वाले भारतीयों को बड़ा झटका, VISA को लेकर नया आदेश जारी

भारत की सबसे तेजी से बढ़ती इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनियों में से एक, ZELIO E मोबिलिटी ने आज अपने पॉपुलर लो-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर, Gracyi का नया फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर दिया है। शहरी यात्रियों, विशेष रूप से छात्रों, पेशेवरों और गिग वर्कर्स की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। यह स्कूटर बेहतर परफॉर्मेंस, शानदार आराम और कई आधुनिक फीचर्स के साथ आता है। नया Gracyi स्कूटर सिंगल चार्ज में 140 किलोमीटर तक की शानदार रेंज और 180 मिमी का जबरदस्त ग्राउंड क्लीयरेंस प्रदान करता है, जो इसे भारतीय सड़कों के लिए एक आदर्श विकल्प बनाता है।

New electric scooter ZELIO Gracyi launched in India
New electric scooter ZELIO Gracyi launched in India

ZELIO Gracyi तीन वेरिएंट में लॉन्च

स्कूटर: वेरिएंट्स, कीमतें और रेंज

  • लिथियम-आयन बैटरी, बैटरी पैक- 60V/30Ah, कीमत (एक्स-शोरूम)- ₹66,000, रेंज- 90-100 किमी
  • जेल बैटरी, बैटरी पैक- 60V/32Ah, कीमत (एक्स-शोरूम)- ₹54,000, रेंज- 80-90 किमी
  • जेल बैटरी, बैटरी पैक- 72V/42Ah, कीमत (एक्स-शोरूम)- ₹58,500, रेंज- 130-140 किमी

ZELIO ने नए Gracyi को ग्राहकों की अलग-अलग जरूरतों को पूरा करने के लिए तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इन तीनों में अलग-अलग बैटरी कॉन्फिगरेशन में पेश किया है। इसके साथ ही तीनों वेरिएंट की कीमत में बैटरी और रेंज के हिसाब से अलग-अलग रखी गई है।

demo pic
demo pic

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

शहर की राइड्स के लिए बनाए गए इस स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किमी/घंटा है। इसमें एक शक्तिशाली 60/72V BLDC मोटर लगी है, जो एक बार फुल चार्ज होने में केवल 1.5 यूनिट बिजली की खपत करती है। कंपनी का दावा है कि लिथियम-आयन वेरिएंट 4 घंटे में और जेल बैटरी मॉडल 8 घंटे में फुल चार्ज हो जाते हैं। कंपनी मोटर कंट्रोलर और फ्रेम पर 2 साल की वारंटी, लिथियम-आयन बैटरी पर 3 साल की वारंटी और जेल बैटरी पर 1 साल की वारंटी दे रही है।

बेहतर सुरक्षा के लिए इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। इसके साथ ही हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर भी दिया गया है। स्कूटर में डिजिटल मीटर, एलईडी हेडलैंप, कीलेस ड्राइव, एंटी-थेफ्ट अलार्म, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और पैसेंजर फुटरिस्ट जैसे कई उपयोगी फीचर्स भी शामिल हैं। इसे व्हाइट, ब्लैक, व्हाइट-ब्लैक, येलो-ब्लू और ब्लैक-रेड जैसे पांच कलर ऑप्शन के साथ लेकर आया गया है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *