डेली संवाद, देहरादून। PM Narendra Modi Uttarakhand Flood Visit News Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को उत्तराखंड (Uttarakhand) में बाढ़ और आपदा प्रभावित लोगों के साथ मुलाकात की। इसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) और अफसरों के साथ मीटिंग की। उन्होंने उत्तराखंड के लिए 1200 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की। आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) इससे पहले हिमाचल और पंजाब में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया।
जानकारी के मुताबिक मौसम अनुकूल न होने के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का आपदा प्रभावित धराली क्षेत्र के हवाई सर्वेक्षण का कार्यक्रम टल गया। प्रधानमंत्री ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट (Jolly Grant Airport) परिसर में ही विभिन्न स्थानों से आए आपदा प्रभावितों से मुलाकात की। इसके बाद वह प्रदेश के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की।

आपदा प्रभावित लोगों को मिलेगी सहायता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा है कि आपदा के दौरान जान गंवाने वालों के परिजनों को दो लाख और घायलों को 50,000 रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी। हालिया बाढ़ व भूस्खलन में अनाथ हुए बच्चों को पीएम केयर फंड फार चिल्ड्रन से व्यापक सहायता दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: अमेरिका जाने की तैयारी करने वाले भारतीयों को बड़ा झटका, VISA को लेकर नया आदेश जारी
प्रधानमंत्री मोदी (Narendra Modi) ने प्रभावित परिवारों से भेंट कर संवेदनाएं प्रकट कीं। पीएम मोदी एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और आपदा मित्र स्वयंसेवकों से मिले, उनके प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा पीएम आवास योजना के तहत क्षतिग्रस्त घरों के पुनर्निर्माण के लिए विशेष परियोजना रखी जाएगी।

सड़कों, स्कूलों और ढांचागत पुनर्निर्माण
पीएम मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि सड़कों, स्कूलों और ढांचागत पुनर्निर्माण के लिए केंद्र का पूर्ण सहयोग करेगा। केंद्रीय टीमें नुकसान का आकलन कर रही हैं, रिपोर्ट के बाद और सहायता दी जाएगी। प्रधानमंत्री ने आश्वस्त किया कि आपदा की इस घड़ी में राज्य के साथ पूरा देश खड़ा है। इसके बाद वह वापस लौट गए।







