Punjab News: चुनाव आयोग ने CEO कार्यालयों के मीडिया एवं संचार अधिकारियों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की

Daily Samvad
2 Min Read
Election Commission organised one day workshop

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: भारत के चुनाव आयोग द्वारा शुक्रवार को नई दिल्ली (New Delhi) के भारत मंडपम में सभी 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य चुनाव अधिकारी (CEO) कार्यालयों के मीडिया एवं संचार अधिकारियों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस कार्यशाला में भाग लिया ग

कार्यक्रम में 51 मीडिया नोडल अधिकारी (MNOs) और सोशल मीडिया नोडल अधिकारी (SMNOS) ने हिस्सा लिया। पंजाब के अतिरिक्त सीईओ हरीश नय्यर द्वारा इस कार्यशाला में भाग लिया गया।

यह भी पढ़ें: अमेरिका जाने की तैयारी करने वाले भारतीयों को बड़ा झटका, VISA को लेकर नया आदेश जारी

उद्घाटन सत्र के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार, जिनके साथ चुनाव आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी भी उपस्थित थे, ने प्रतिभागियों को संबोधित किया।

चुनाव संवैधानिक सख्ती से पालन के अनुसार कराए जाते

इस दौरान इस बात पर ज़ोर दिया गया कि गलत और गुमराह करने वाली जानकारी के बढ़ते खतरों को देखते हुए यह बताना आवश्यक हो जाता है कि भारत में चुनाव संवैधानिक सख्ती से पालन के अनुसार कराए जाते हैं और गुमराह करने वाली जानकारी का तथ्य आधारित जानकारी से टकराव करना चाहिए।

कार्यशाला के दौरान मीडिया और अन्य हितधारकों के साथ समय पर तथ्य आधारित जानकारी के प्रसार के उद्देश्य से सीईओ कार्यालयों के कम्युनिकेशन ईकोसिस्टम को मजबूत करने संबंधी सत्र आयोजित किए गए।

विशेषज्ञ सत्र का भी आयोजन किया

कार्यशाला के दौरान मीडिया और सोशल मीडिया के दृष्टिकोण से वोटर सूचियों की विशेष संशोधन प्रक्रिया पर समर्पित सत्र भी आयोजित किए गए। इसके साथ ही गलत और गुमराह करने वाली जानकारी से निपटने के लिए विभिन्न साधन, तकनीकें और रणनीतियों पर एक विशेषज्ञ सत्र का भी आयोजन किया गया।

इसके पहले 9 अप्रैल, 2025 और 5 जून, 2025 को नई दिल्ली में आई आई आई डी एम में सीईओ कार्यालयों के मीडिया एवं संचार अधिकारियों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम भी आयोजित किए गए थे।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *