डेली संवाद, हरियाणा। Haryana News: हरियाणा सरकार (Haryana Government) 17 सितम्बर से 2 अक्तूबर तक प्रदेश में व्यापक ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान’ शुरू करने जा रही है।
इस महत्वाकांक्षी अभियान का शुभारम्भ 17 सितम्बर को रोहतक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा और हरियाणा (Haryana) के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) संयुक्त रूप से करेंगे।
यह भी पढ़ें: अमेरिका जाने की तैयारी करने वाले भारतीयों को बड़ा झटका, VISA को लेकर नया आदेश जारी
इसी दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने जन्मदिवस पर मध्य प्रदेश से राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरुआत करेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा के लिए आज मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक हुई।
संपूर्ण स्वास्थ्य जाँच होगी
मुख्य सचिव ने बताया कि रोहतक स्थित महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के परिसर में विशेष स्वास्थ्य कियोस्क स्थापित किए जाएंगे, जहाँ महिलाओं की संपूर्ण स्वास्थ्य जाँच होगी। इसमें उच्च रक्तचाप, कैंसर, एनीमिया और जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों की स्क्रीनिंग शामिल होगी।






