डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर नगर निगम (Jalandhar Municipal Corporation) में बड़ा घोटाला पकड़ा गया है। यह घोटाला खुद मेयर वनीत धीर (Mayor Vaneet Dhir) और सीनियर डिप्टी मेयर बलबीर सिंह बिट्टू (Sr. Dy Mayor Balbir Singh Bittu) ने पकड़ा है। घोटाला उजागर होने के बाद इसकी जांच के आदेश दिए गए हैं, साथ ही एक अफसर को तत्काल प्रभाव से ब्रांच से हटा दिया गया। जबकि इस घोटाले से जुड़े 67 प्रस्ताव रद्द कर दिए गए हैं।
नगर निगम (Municipal Corporation) जालंधर (Jalandhar) में आज मेयर वनीत धीर (Mayor Vaneet Dhir) की अगुवाई में एफएंडसीसी (F&CC) की बैठक हुई। बैठक में मेयर वनीत धीर और सीनियर डिप्टी मेयर बलबीर सिंह बिट्टू ने ठेकेदारों द्वारा किए गए पूल स्कैम को पकड़ा। इसमें नगर निगम का एक एसडीओ (SDO) भी शामिल बताया जा रहा है। एफएंडसीसी के प्रस्ताव संख्या 131 में करोड़ों रुपए के विकास कामों में गड़बड़ी की आशंका दिखी, जिसकी पड़ताल की गई तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए।
करोड़ों रुपए के कामों में पूलिंग
सीनियर डिप्टी मेयर बलबीर सिंह बिट्टू के मुताबिक प्रस्ताव संख्या 131 में करोड़ों रुपए के कामों में पूलिंग हो रही थी। कई ठेकेदार और एक एसडीओ मिलकर पूलिंग का खेल कर रहे थे। मामला उस समय पकड़ में आया, जब इन कामों में नगर निगम को 2 से 5 फीसदी तक छूट मिल रही थी। ऐसे कई काम दिखे। जिससे इसकी जांच हुई तो मामला खुला और इन सभी कामों को रद्द कर दिया गया।
यह भी पढ़ें: अमेरिका जाने की तैयारी करने वाले भारतीयों को बड़ा झटका, VISA को लेकर नया आदेश जारी
सीनियर डिप्टी मेयर बलबीर सिंह बिट्टू के मुताबिक जालंधर वेस्ट हलके के सड़क गलियों और कई तरह के विकास कामों के टेंडर लगाए गए। प्रस्ताव संख्या 131 में इन कामों का उल्लेख किया गया। जांच में पता चला कि इन कामों में ठेकेदारों ने पूल की है। जिससे इन कामों को रद्द करते हुए एसडीओ को ओएंडएम ब्रांच में भेज दिया गया है।

इन कामों में पूलिंग, प्रस्ताव रद्द
जानकारी के मुताबक एफएंडसीसी की बैठक में मेयर वनीत धीर, सीनियर डिप्टी मेयर बलबीर सिंह बिट्टू समेत अन्य मेंबरों ने प्रस्ताव संख्या 131 के शामिल करोड़ों रुपए के 67 कामों को रद्द कर दिया गया। इसमें 3,4,5, 8 नंबर, 10 नंबर से लेकर 22 नंबर तक, 27, 28, 33 और 34 नंबर, 37 नंबर से लेकर 47 नंबर तक, 49 नंबर से लेकर 63 नंबर के कामों को रद्द किया गया है। नीचे कामों के नाम पढ़ें…



इन कामों को रखा गया लंबित
प्रस्ताव संख्या 105 में 4 नंबर के काम को लंबित रखा गया। इसी तरह प्रस्ताव संख्या 112 के 7,8,16 और 27 नंबर के काम को लंबित रखा गया है। प्रस्ताव संख्या 119 के 21 नंबर आयटम को लंबित रखा गया है। प्रस्ताव संख्या 131 के 1 और 30 नंबर के काम को लंबित रखा गया है।








