डेली संवाद, चंडीगढ़। Kangana Ranaut: हिमाचल के मंडी से BJP सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि कंगना रनौत को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है।
केस रद्द करने की याचिका खारिज
मिली जानकारी के मुताबिक एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से झटका लगा है। बताया जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने किसान आंदोलन (Farmers Protest) के दौरान की गई टिप्पणी को लेकर दर्ज मानहानि केस रद्द करने की याचिका खारिज कर दी है।

यह भी पढ़ें: अमेरिका जाने की तैयारी करने वाले भारतीयों को बड़ा झटका, VISA को लेकर नया आदेश जारी
कोर्ट ने कहा कि हम आपकी ट्वीट पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे इससे ट्रायल पर असर पडेगा। ये सिर्फ एक साधारण री ट्वीट नहीं था इसमे आपकी टिप्पणी भी शामिल थी। कोर्ट ने कहा कि आपके ट्वीट को केवल रिट्वीट नहीं कहा जा सकता। आपने उसमें मसाला जोड़ा है। इसका क्या मतलब है, इसकी एक्सप्लेनेशन ट्रायल कोर्ट ही करेगा। यह सफाई आप वहीं दीजिएगा।
2021 का है मामला

बता दे कि यह मामला 2021 का है, जब किसान आंदोलन चल रहा था। उस दौरान कंगना (Kangana Ranaut) ने बठिंडा (Bathinda) के गांव बहादुरगढ़ जंडिया की रहने वाली 87 वर्षीय बुजुर्ग महिला किसान महिंदर कौर को 100-100 रुपए लेकर धरने में शामिल होने वाली महिला बताते हुए ट्वीट किया था। इसके खिलाफ महिंदर कौर ने कोर्ट में केस दर्ज करवाया था।






