डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत (Mohinder Bhagat) ने आज ब्लॉक प्रधान अमित सुमन के निवास स्थान पर वार्ड नंबर 41 और 42 के पार्षदों तथा वार्ड सचिव के साथ विशेष बैठक की। इस मौके पर उन्होंने दोनों वार्डों में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लिया और क्षेत्र की समस्याओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
वार्ड नंबर 41 और 42 के पार्षदों तथा वार्ड सचिव के साथ बैठक की
बैठक के दौरान कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वार्ड स्तर पर जिन समस्याओं का सामना लोग कर रहे हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाए। साथ ही उन्होंने हाल ही में हुई भारी बरसात से हुए नुकसान का भी मुद्दा उठाया।
यह भी पढ़ें: अमेरिका जाने की तैयारी करने वाले भारतीयों को बड़ा झटका, VISA को लेकर नया आदेश जारी
उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों को स्पष्ट आदेश दिए कि प्रभावित परिवारों के घरों में हुए नुकसान का पूरा ब्यौरा तैयार कर तुरंत रिपोर्ट सौंपी जाए, ताकि समय पर राहत और सहायता मुहैया करवाई जा सके।
ये रहे मौजूद
मोहिंदर भगत ने कहा कि सरकार का मकसद सिर्फ विकास कार्य करवाना ही नहीं, बल्कि हर सुख-दुख में लोगों के साथ खड़ा रहना भी है। उन्होंने पार्षदों व वार्ड सचिव से कहा कि वे लोगों तक सरकार की योजनाओं और राहत कार्यों की सही जानकारी पहुंचाएं।
बैठक में ब्लॉक प्रधान अमित सुमन ने भी विश्वास दिलाया कि क्षेत्र के विकास और समस्याओं के समाधान के लिए सभी जनप्रतिनिधि मिलकर कार्य करेंगे। इस अवसर पर सचिव गुलजारी लाल,पार्षद रोमी वधवा, पार्षद पति आयूब दुग्गल, सुरजीत कुमार,रवि सुमन एवं अन्य पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।







