Punjab Flood: बारिश और दरियाओं में पानी का स्तर घटा, पंजाब को मिली राहत

Daily Samvad
3 Min Read
Punjab Flood News

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Flood: बारिश और दरियाओं में पानी का स्तर घटने से पंजाब में बाढ़ (Flood) के प्रकोप से राहत मिलनी शुरू हो गई है। बाढ़ संबंधी ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान कोई जानी नुकसान नहीं हुआ और न ही कोई अन्य फसली क्षेत्र प्रभावित हुआ है।

crop area destroyed due to floods: Hardeep Singh Mundian
Hardeep Singh Mundian

लोग लगातार अपने घरों को लौट रहे

इस संबंध में जानकारी देते हुए पंजाब के राजस्व, पुनर्वास और आपदा प्रबंधन मंत्री श्री हरदीप सिंह मुंडियां (Hardeep Singh Mundian) ने बताया कि राहत शिविरों में रह रहे लोग लगातार अपने घरों को लौट रहे हैं, जिसके परिणामस्वरूप शिविरों की संख्या 11 सितंबर को 111 से घटाकर 12 सितंबर को 100 कर दी गई है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राहत शिविरों से 460 व्यक्ति अपने घरों को लौटे हैं, जिससे स्पष्ट है कि परिवारों के घर लौटने से स्थिति धीरे-धीरे सामान्य होने शुरू हो गयी है।

यह भी पढ़ें: अमेरिका जाने की तैयारी करने वाले भारतीयों को बड़ा झटका, VISA को लेकर नया आदेश जारी

उन्होंने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से निकाले गए व्यक्तियों की संख्या अब 23,340 हो गई है। इस समय 4,125 लोग राहत शिविरों में रह रहे हैं जबकि एक दिन पहले यह संख्या 4,585 थी। उन्होंने बताया कि ज़िलों की रिपोर्टों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान कोई नया फसली क्षेत्र प्रभावित होने की रिपोर्ट नहीं है और प्रभावित फसली क्षेत्र कल के बराबर यानी 1,92,380 हेक्टेयर दर्ज किया गया है।

Harjot Singh Bains took charge in the flood-affected area Nangal

प्रभावित आबादी 3,89,036 तक पहुँच गई

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि जालंधर से एक व्यक्ति के लापता होने की रिपोर्ट आई है, जबकि पठानकोट से तीन व्यक्ति अब भी लापता हैं। उन्होंने बताया कि बाढ़ के कारण और भी गाँव प्रभावित होने की रिपोर्ट है, जिससे 22 ज़िलों में प्रभावित गाँवों की संख्या कुल 2,319 हो गई है, जबकि प्रभावित आबादी 3,89,036 तक पहुँच गई है।

श्री हरदीप सिंह मुंडियां ने बताया कि ज़िला प्रशासन की निगरानी में बचाव और राहत कार्य जारी हैं, जिनमें एन.डी.आर.एफ, एस.डी.आर.एफ, सेना और बी.एस.एफ. की ओर से सहयोग दिया जा रहा है। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि जैसे-जैसे पानी और घटता जाएगा, आने वाले दिनों में पशुओं और बुनियादी ढांचे के असली नुकसान का पता लगाया जाएगा।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *