डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब (Punjab) के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने आज पंजाब लोक सेवा आयोग (PPSC) के दो नए नियुक्त सदस्य को पद की शपथ दिलवाई।
दिलाई गई शपथ
यह उल्लेखनीय है कि राज्यपाल द्वारा आयोग के सदस्य के रूप में संजय गर्ग और सरबजीत सिंह धालीवाल को पद और संविधान के प्रति वफादारी की शपथ दिलाई गई।
यह भी पढ़ें: अमेरिका जाने की तैयारी करने वाले भारतीयों को बड़ा झटका, VISA को लेकर नया आदेश जारी
मोगा निवासी संजय गर्ग सेवानिवृत्त प्रिंसिपल जिला एवं सत्र न्यायाधीश रह चुके हैं, जबकि मोहाली निवासी सरबजीत सिंह धालीवाल सेवानिवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश तौर पर सेवा निभा चुके हैं।
यहां पंजाब राजभवन में मुख्य सचिव के.ए.पी. सिन्हा ने शपथ ग्रहण समारोह का संचालन किया। इस शपथ ग्रहण समारोह में कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा और गुरमीत सिंह खुड्डियां, पीपीएससी के चेयरमैन मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) विनायक सैनी, नए नियुक्त सदस्यों के परिवारजन एवं शुभचिंतक उपस्थित थे।







