डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Flood: प्रदेश के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आकर प्रभावित परिवारों को सहायता प्रदान करने हेतु पंजाब रेवेन्यू ऑफिसर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 10 लाख रुपये का योगदान दिया है।

प्रेरणादायक मिसाल कायम की- माल मंत्री
एसोसिएशन की तरफ़ से राशि का चेक पंजाब के राजस्व, पुनर्वास एवं आपदा प्रबंधन मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां (Hardeep Singh Mundian) को पंजाब सिविल सचिवालय स्थित उनके कार्यालय में एसोसिएशन के पदाधिकारियों तहसीलदार सुखचरन सिंह चन्नी, तहसीलदार हरमिंदर सिंह घोलिया, नायब तहसीलदार हरजोत सिंह और नायब तहसीलदार पवन कुमार द्वारा सौंपा गया।
यह भी पढ़ें: अमेरिका जाने की तैयारी करने वाले भारतीयों को बड़ा झटका, VISA को लेकर नया आदेश जारी
रेवेन्यू ऑफिसर एसोसिएशन के सामाजिक भलाई के इस प्रयास की सराहना करते हुए माल मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां ने कहा कि एसोसिएशन ने मुसीबत में घिरे लोगों की मदद के लिए आगे आकर सामाजिक ज़िम्मेदारी की प्रेरणादायक मिसाल कायम की है। उन्होंने कहा कि ऐसे सामूहिक योगदान पंजाब के बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए राहत और पुनर्वास सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाएंगे। इस अवसर पर पंजाब राज्य लघु उद्योग के चेयरमैन श्री नील गर्ग और राजस्व मंत्री के निजी सचिव बलविंदर सिंह भी उपस्थित थे।






