डेली संवाद, करुक्षेत्र। Haryana News: स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कुरुक्षेत्र (Kurukshetra) स्थित एलएनजेपी अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल की फार्मेसी, शौचालयों और सफाई व्यवस्था की गहन समीक्षा की।
मरीजों की सुनीं समस्याएं
जगह-जगह मलबा व शौचालयों की खस्ता हालत को लेकर अधिकारियों को फटकार लगाई और मरीजों से सीधे बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं।
यह भी पढ़ें: अमेरिका जाने की तैयारी करने वाले भारतीयों को बड़ा झटका, VISA को लेकर नया आदेश जारी
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राजकीय अस्पतालों में चिकित्सकों की कमी नहीं रहने दी जाएगी और सरकार जल्द ही 500 चिकित्सकों की भर्ती करेगी। इसके लिए प्रस्ताव तैयार है और भर्ती प्रक्रिया शीघ्र ही शुरू की जाएगी।
फार्मेसी में दवाइयों की पर्याप्त उपलब्धता की पुष्टि की गई और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व चिकित्सकों को मरीजों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।






