USA News: भारतीय व्यक्ति की अमेरिका में बेहरहमी से हत्या, मामला जानकर हैरान रह जाएंगे आप

Daily Samvad
2 Min Read
America News

डेली संवाद, डलास (अमेरिका)। USA News: भारतीय व्यक्ति की अमेरिका (America) में बेहरमी से कत्ल का सनसनीखेज मामला सामने आया है। भारतीय व्यक्ति को उसके ही एक कर्मचारी ने मामूली बात पर सिर कुल्हाड़ी से काट डाला और फिर कटे हुए सिर पर लात मारी। जब इससे भी मन नहीं भरा, तो उसने सिर को उठाकर कूड़ेदान ने फेंक दिया।

मामला अमेरिका (USA) के डलास शहर (Dallas city) का है। यहां एक मोटल में काम करने वाले व्यक्ति योर्डानिस कोबोस-मार्टिनेज पर एक भारतीय की हत्या का आरोप है। घटना बुधवार को हुई, जब मूल रूप से कर्नाटक (भारत) निवासी चंद्र नागमल्लैया ने योर्डानिस को टूटी हुई वाशिंग मशीन का इस्तेमाल करने के लिए मना किया था।

USA News
USA News

कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार

योर्डानिस कोबोस-मार्टिनेज सिर्फ इस बात से नाराज हो गया कि नागमल्लैया ने यह बात उससे डायरेक्ट क्यों नहीं कही, बल्कि इसके बजाय उसने दूसरे कर्मचारी से अपने निर्देश को ट्रांसलेट क्यों करवाया। आरोपी इससे आगबबूला हो गया और कुल्हाड़ी से नागमल्लैया पर कई बार वार किया।

यह भी पढ़ें: अमेरिका जाने की तैयारी करने वाले भारतीयों को बड़ा झटका, VISA को लेकर नया आदेश जारी

नागमल्लैया ने बचने के लिए पार्किंग के रास्ते फ्रंट ऑफिस की तरफ भागना शुरू किया। नागमल्लैया की पत्नी और बेटे ने भी कोबोस-मार्टिनेज को रोकने की कोशिश की, लेकिन उसे उन्हें धक्का दे दिया। इसके बाद उसने कुल्हाड़ी से नागमल्लैया का सिर काट दिया और फिर उस पर लात मारी।

FIR
FIR

वाहन चोरी और हमले के कई मामले दर्ज

उसने कटे हुए सिर को उठाकर कूड़ेदान में फेंक दिया। जब वह कूड़ेदान से बाहर निकल रहा था, तब उसे गिरफ्तार कर लिया गया। भारतीय वाणिज्य दूतावास ने नागमल्लैया की मौत पर दुख जताया है। कोबोस-मार्टिनेज का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। उस पर वाहन चोरी और हमले के कई मामले दर्ज हैं।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *