डेली संवाद, जालंधर। Hans Raj Hans: पंजाब में इतिहास की सबसे भयंकर बाढ़ आई है। क्या नेता, क्या अभिनेता? सभी बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा कर रहे हैं, लोगों को राहत सामाग्री पहुंचा रहे हैं। ऐसे में पंजाब के सूफी गायक और भाजपा के पूर्व सांसद हंसराज हंस (Hans Raj Hans) का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे लोगों को 500-500 रुपए के नोट के बंडल बांटते नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: अमेरिका जाने की तैयारी करने वाले भारतीयों को बड़ा झटका, VISA को लेकर नया आदेश जारी
पंजाब (Punjab) में बाढ़ ने लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया। जिससे पंजाब सरकार (Punjab Government) समेत सभी दलों के नेता और सामाजिक संगठन लोगों की मदद में जुटे हुए हैं। ऐसे में भाजपा के सीनियर नेता और पूर्व सांसद हंसराज हंस (Hans Raj Hans) भी नकोदर के एक इलाके में पहुंचे, जहां लोगों ने अपनी समस्याएं बताई और सहायता की मांग की।
कई मंत्री-संतरी नहीं
इस दौरान हंसराज हंस ने कहा कि वे कई मंत्री-संतरी नहीं है, वे सिर्फ सेवादार हैं। सभी की सेवा कर रहा हूं। अगर किसी को नकद पैसे चाहिए तो ले सकता है। इतने में गांव के लोगों ने सामूहिक काम के लिए मदद मांगी तो हंसराज हंस ने जेब से 500-500 रुपए के नोट वाले बंडल निकाल कर दे दिया। हंसराज हंस ने पूछा कि और चाहिए तो और ले लो।

बेटी की शादी के लिए दी मदद
इसके बाद एक अन्य गांव में वे एक महिला से मिलते हैं। जहां महिला अपनी बेटी की शादी के लिए मदद मांगती है। हंसराज हंस वहां भी अपनी जेब से 500-500 रुपए के नोट वाले बंडल निकालते हैं और दे देते हैं। ये वीडियो अब सोशल मीडिया में तेजी के साथ वायरल हो रहा है।






