Punjab Flood: भाजपा कठिन घड़ी में भी लाशों पर राजनीति कर रही – वित्त मंत्री

Daily Samvad
6 Min Read
Harpal Singh Cheema and Harjot Bains visited flood affected areas

डेली संवाद, चंडीगढ़/नंगल। Punjab Flood: पंजाब के वित्त मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने कहा है कि कठिन घड़ी में भी भाजपा लाशों पर राजनीति कर रही है। अगर केंद्र सरकार के पास 12 हज़ार करोड़ के आंकड़े हैं तो उन्हें सार्वजनिक करे क्योंकि हम पंजाब सरकार (Punjab Govt) के आंकड़े पहले ही जारी कर चुके हैं।

road connectivity, electricity and water supply restored in flood-affected areas

नुकसान का मुआवज़ा दिया जाएगा

आज श्री आनंदपुर साहिब हलके के विशेष दौरे के दौरान वे हलका विधायक श्री हरजोत सिंह बैंस (Harjot Singh Bains) के साथ प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचकर हुए नुकसान का जायज़ा ले रहे थे। उन्होंने प्रभावित परिवारों से मिलकर कहा कि हर नुकसान की भरपाई की जाएगी, लोगों के मकानों, पशुधन, फसलों के नुकसान का मुआवज़ा दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: अमेरिका जाने की तैयारी करने वाले भारतीयों को बड़ा झटका, VISA को लेकर नया आदेश जारी

सड़कें, पुल फिर से बनवाए जाएंगे। जिन गांवों में बाढ़ से अधिक नुकसान हुआ है, उनका सर्वे हो रहा है, विशेष गिरदावरी करवाई जा रही है। हर नुकसान के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री गंभीर हैं और लोगों के नुकसान की भरपाई की जाएगी। पंजाब सरकार इसके लिए पूरी तरह वचनबद्ध है।

Flood in Punjab
Flood in Punjab

बारिश से दरियाओं और नहरों ने लोगों को बहुत नुकसान पहुँचाया

उन्होंने कहा कि मौके पर आकर देखा है कि पहाड़ों में हुई बारिश से दरियाओं और नहरों ने लोगों को बहुत नुकसान पहुँचाया है। फसलों के साथ-साथ ज़मीनें भी बाढ़ में बह गई हैं, खेतों में रेत भर गई है। उन्होंने कहा कि श्री हरजोत सिंह बैंस ने “ऑपरेशन राहत” चलाकर लोगों को तुरंत राहत देने का प्रयास किया है। इस अभियान में पंच, सरपंच, नौजवानों और “आप” वालंटियरों ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई है।

वित्त मंत्री ने कहा कि दरियाओं को चैनलाइज़ करने की ज़रूरत है ताकि यह इलाका बाढ़ की मार से सुरक्षित रह सके। जिन पुलों, सड़कों और डंगों को नुकसान हुआ है या जिन पुलियों का आकार छोटा है, उनका विस्तार किया जाएगा। हमारी सरकार ने गैर-कानूनी माइनिंग पूरी तरह बंद कर रखी है और इसके लिए ज़ीरो टॉलरेंस अपनाई है।

20 हज़ार करोड़ रुपये अंतरिम राहत की माँग की

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पर पंजाब सरकार का 60 हज़ार करोड़ रुपये जीएसटी और आरडीएफ का बकाया है और हमने 20 हज़ार करोड़ रुपये अंतरिम राहत की माँग की है। कुल 80 हज़ार करोड़ रुपये केंद्र सरकार को जारी कर पंजाब के घावों पर मरहम लगाना चाहिए। जो राहत राशि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी है, उससे पंजाब का भला नहीं हो सकता।

श्री हरजोत सिंह बैंस, शिक्षा मंत्री पंजाब ने कहा कि आज वित्त मंत्री के साथ बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया है। हम पिछले कई हफ्तों से बार-बार प्रभावित गांवों में जा रहे हैं जहाँ पानी ने सड़कों का नेटवर्क तोड़ दिया है, पुल क्षतिग्रस्त हुए हैं, राहत और बचाव के लिए लगाए गए डंगे बह गए हैं। हम अस्थायी मरम्मत का काम कर रहे हैं और क्षतिग्रस्त घरों व अन्य सामान के लिए राहत भी दे रहे हैं।

Harpal Singh Cheema
Harpal Singh Cheema

वित्त मंत्री मौके पर आए

परंतु इसमें सरकार की बड़ी भूमिका है, इसीलिए आज वित्त मंत्री मौके पर आए हैं और उन्होंने पुलों, सड़कों और डंगों के निर्माण और मरम्मत के लिए हर तरह की मदद देने का भरोसा दिलाया है। जिन घरों का फर्नीचर या अन्य सामान खराब हुआ है, उनकी भी मदद की जा रही है और फर्नीचर भी पहुँचाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में करोड़ों रुपये की लागत से इस इलाके में पुल, सड़कें और क्रेट वॉल लगाई जाएँगी। “आप” वालंटियर ज़रूरतमंदों तक राहत सामग्री पहुँचा रहे हैं। मेडिकल टीमें और वेटनरी डॉक्टर इन गांवों में स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध करवा रहे हैं। गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों का इलाज सरकार के खर्चे पर कराया जाएगा।

ये रहे मौजूद

उन्होंने कहा कि हालात सामान्य होने के बाद राहत कार्यों में और तेज़ी लाई जाएगी। हमारे मुख्यमंत्री श्री भगवंत सिंह मान ने क्षतिग्रस्त फसलों के लिए तुरंत विशेष गिरदावरी करने के आदेश दिए हैं और अधिकारी ज़मीन पर काम कर रहे हैं।
आज वित्त मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा और शिक्षा मंत्री एडवोकेट हरजोत सिंह बैंस ट्रैक्टर-ट्रालियों पर सवार होकर श्री आनंदपुर साहिब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने पहुंचे। उन्होंने प्रभावित परिवारों से भी मुलाकात की और हर मदद का भरोसा दिया।

उन्होंने सिंहपुर पलासी, शिव सिंह बेला, हरसाबेला, बिभौर साहिब, पिंगवड़ी-खिंगड़ी, लक्ष्मी नारायण मंदिर नंगल का दौरा किया और इन इलाकों के क्षतिग्रस्त स्थानों का जायज़ा लिया। उनके साथ इलाके के पंच, सरपंच, “आप” वालंटियर और नौजवान बड़ी संख्या में मौजूद थे।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *