डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब (Punjab) के जिला जालंधर (Jalandhar) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि जालंधर में भीषण सड़क हादसा हो गया है जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है।
ट्रक ने बाइक सवार को कुचला
मिली जानकारी के मुताबिक जालंधर (Jalandhar) के डीएवी फ्लाईओवर परएक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान कबीर नगर निवासी रजिंदर कुमार के रूप में हुई है, जो प्रॉपर्टी डीलर था।
यह भी पढ़ें: अमेरिका जाने की तैयारी करने वाले भारतीयों को बड़ा झटका, VISA को लेकर नया आदेश जारी
मृतक कबीर नगर का रहने वाला बताया जा रहा है। जानकारी अनुसार मृतक रजिंदर कुमार दवाई लेने निकले थे और घर लौटते समय डीएवी फ्लाईओवर पर पहुंचे थे कि पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। जिसके कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच करनी शुरू कर दी गई है।







