Jalandhar News: जालंधर में रवि रिसोर्ट के साथ काटी गई दो अवैध कालोनियों के मालिक पर होगी FIR, तहसील में प्लाटों की रजिस्ट्री पर लगेगी रोक

Daily Samvad
5 Min Read
जालंधर में झंडूसिंघा से पहले काटी गई दो अवैध कालोनियां, तहसील और पुडा के अफसरों ने खाई लाखों रुपए की मलाई, CM आफिस में हुई शिकायत

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: Illegal Colony Jalandhar – जालंधर (Jalandhar) में होशियारपुर रोड पर झंडूसिंघा (Jandu Singha) के पास अवैध रूप से दो कालोनियों काटने वाले कालोनाइजर के खिलाफ पुडा सख्त कदम उठाने जा रही है। इन दोनों कालोनियों पर पुडा ने इससे पहले दो बार डिच चला चुकी है, लेकिन कालोनाइजर फिर से प्लाटिंग कर के लोगों को प्रापर्टी बेचने का काम शुरू कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक होशियारपुर रोड पर झंडूसिंघा (Jandu Singha) से पहले कंगनीवाल में हाईवे पर रवि रिसोर्ट के साथ आमने-सामने दो अवैध कालोनियां काटी गई है, जिसकी प्लाटिंग हो गई है और महंगे दामों पर प्लाट बेचे जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि उक्त कालोनाइजर द्वारा बड़े पैमाने पर हवाला राशि का ट्रांजेक्शन भी किया गया है। इस कालोनी में कुछ अफसरों का काला धन भी लगा है।

जालंधर में झंडूसिंघा से पहले काटी गई दो अवैध कालोनियां, तहसील और पुडा के अफसरों ने खाई लाखों रुपए की मलाई, CM आफिस में हुई शिकायत
जालंधर में झंडूसिंघा से पहले काटी गई दो अवैध कालोनियां, तहसील और पुडा के अफसरों ने खाई लाखों रुपए की मलाई, CM आफिस में हुई शिकायत

दो बार कार्रवाई, फिर भी बन गई कालोनी

जालंधर (Jalandhar) में होशियारपुर रोड पर रामामंडी (Ramamandi) के आगे और झंडूसिंघा (Jandu Singha) से पहले रवि रिसोर्ट के पास दो अवैध कालोनियां काटी गई हैं। इन दोनों अवैध कालोनियों पर पुडा (PUDA) ने दो बार कार्रवाई की, लेकिन कालोनाइजर हर बार नए सिरे से प्लाटिंग कर देता है। लोगों को यह बताया जा रहा है कि कालोनी को पुडा ने पास किया है, जबकि ये कालोनी पूरी तरह से अवैध है।

यह भी पढ़ें: अमेरिका जाने की तैयारी करने वाले भारतीयों को बड़ा झटका, VISA को लेकर नया आदेश जारी

सूत्र बताते हैं कि अवैध रूप से काटी गई इन दोनों कालोनियों में प्लाटों की रजिस्ट्री बिना किसी एनओसी के हुई है। जिसमें सीधे तौर पर तहसील से जुड़े कुछ अफसर भी शामिल हैं। तहसील के इन अफसरों ने लाखों रुपए की मलाई खाकर बिना एनओसी के प्लाटों की रजिस्ट्री की है। जबकि ये कालोनी न तो पुडा ने पास किया और न ही सरकार की किसी अन्य एजैंसी ने इसे अप्रूव्ड किया।

जालंधर में झंडूसिंघा से पहले काटी गई दो अवैध कालोनियां, तहसील और पुडा के अफसरों ने खाई लाखों रुपए की मलाई, CM आफिस में हुई शिकायत
जालंधर में झंडूसिंघा से पहले काटी गई दो अवैध कालोनियां, तहसील और पुडा के अफसरों ने खाई लाखों रुपए की मलाई, CM आफिस में हुई शिकायत

तहसील के कुछ अफसरों की मिलीभगत

यही नहीं, पुडा ने दो बार इन दोनों कालोनियों पर एक्शन लिया। सड़कें तोड़ी गई, दीवार गिराई गई। बावजूद इसके कालोनाइजर ने कालोनी में प्लाट बेचना शुरू कर दिया। पुडा के कुछ बेईमान अफसरों की मिलीभगत से दोनों कालोनियों में लाखों रुपए में प्लाट बेचे जा रहे हैं। तहसील के कुछ अफसरों के साथ मिलकर कालोनाइजर ने कंगनीवाल में दोनों अवैध कालोनियां काटी है।

सूत्र बताते हैं कि पुडा को लाखों रुपए का चूना लगाने वाले इस कालोनाइजर के जालंधर और अन्य शहरों में करोड़ों-अरबों का बेमानी कारोबार है। जो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को भी चूना लगा रहा है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में भी इस कालोनाइजर की शिकायत हुई है। शिकायत में कहा गया है कि उक्त कालोनाइजर के चल अचल संपत्ति की जांच की जाए। जिससे करोड़ों रुपए घोटाला निकलेगा।

FIR
FIR

कालोनाइजर पर होगी एफआईआऱ

उधर, पुडा के जेई मोहित ने बताया है कि उक्त कालोनी पर दो बार कार्रवाई की जा चुकी है, लेकिन कालोनाइजर फिर से काम शुरू कर देता है। उन्होंने कहा कि इस बार कालोनाइजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी, साथ ही तहसील में उक्त खसरा नंबर भेजकर रजिस्ट्री भी रुकवाई जाएगी। जिससे आम लोगों का पैसा बर्बाद न हो सके।

वहीं, उक्त दोनों कालोनियों की रजस्ट्री एग्रीकल्चरल लैंड दिखा कर करवाई जा रही है, जबकि वहां प्लाटिंग की गई है। चारों तरफ चारदीवारी बनाकर अंदर रोड बनाई गई है। इससे एक तरफ जहां सरकार को लाखों रुपए का चूना लग रहा है, वहीं पुडा को भी लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *