डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर (Jalandhar) कमिश्नरेट पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चल रही लगातार मुहिम के तहत सख्त कार्रवाई की जा रही है, ताकि युवा पीढ़ी को नशे की लत से बचाया जा सके। इस दौरान पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत 7 मामले दर्ज करते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस टीमें लगातार कर रही कार्रवाई
इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर (Dhanpreet Kaur) ने बताया कि नशा तस्करों और सप्लायरों पर नकेल कसने के लिए पुलिस टीमें लगातार कार्रवाई कर रही हैं। विभिन्न थानों की टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी करके 8 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।

7 अलग-अलग मामले दर्ज
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से 25.62 ग्राम हेरोइन और 130 नशीली गोलियां बरामद की गई हैं। इन बरामदगी के आधार पर NDPS एक्ट के तहत 7 अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं।

यह भी पढ़ें: अमेरिका जाने की तैयारी करने वाले भारतीयों को बड़ा झटका, VISA को लेकर नया आदेश जारी
पुलिस कमिश्नर जालंधर धनप्रीत कौर ने कहा कि हम अन्य नशा तस्करों की पहचान कर रहे हैं और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। नशे के खिलाफ इस जंग में लोगों का सहयोग बहुत जरूरी है। यदि किसी को भी कहीं नशे से संबंधित गतिविधि की जानकारी मिलती है, तो वे तुरंत पंजाब सरकार द्वारा जारी एंटी ड्रग हेल्पलाइन नंबर 97791-00200 पर सूचित करें।






