डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Weather Update: पंजाब (Punjab) के ज़्यादातर ज़िलों में आज शाम भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। बारिश का यह सिलसिला कल पूरे दिन जारी रह सकता है।
13-14 सितंबर को भारी बारिश
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक 13-14 सितंबर को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, नवांशहर, मोहाली, फतेहगढ़ साहिब, पटियाला और रूपनगर जिलों में बारिश की संभावना है।

यह भी पढ़ें: अमेरिका जाने की तैयारी करने वाले भारतीयों को बड़ा झटका, VISA को लेकर नया आदेश जारी
बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण अगले कुछ दिनों में देश के कई हिस्सों में भारी बारिश होगी। इसके साथ ही प्रशासन ने लोगों को सावधान रहने की अपील की है क्योंकि कमजोर बांध, टूटी हुई सड़कें और कमजोर किनारे अभी भी कभी भी ख़तरा पैदा कर सकते हैं।






